तमिलनाडु में खुलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज

0
631

डाक्टर एम. जी. आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हम पूरी चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बदल रहे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बड़ी पारदर्शिता लाएगा। यह नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के मानदंडों को भी तर्कसंगत बनाएगा। इस क्षेत्र में मानव संसाधन की गुणवत्ता और उपलब्धता में भी सुधार होगा। पिछले छह वर्षों के दौरान, एमबीबीएस सीटों में 30 हजार से अधिक की वृद्धि हुई, जो 2014 से 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। पीजी सीटों की संख्या में 24 हजार की वृद्धि हुई जो 2014 से लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, देश में 6 एम्स हैं और पिछले 6 वर्षों में हमने देश भर में 15 और एम्स को मंजूरी दी है। तमिलनाडु अपनी चिकित्सा शिक्षा के लिए जाना जाता है। राज्‍य के हमारे युवाओं को और अधिक मदद प्रदान करने के लिए हमारी सरकार ने राज्य में 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को अनुमति दी है। ये नए मेडिकल कॉलेज उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे जिनके पास वर्तमान में मेडिकल कॉलेज नहीं है। इन कॉलेजों में से प्रत्येक के लिए भारत सरकार 2 हजार करोड़ से अधिक रुपए देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हमने बजट में 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ, प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना की घोषणा की है। यह नई और उभरती बीमारियों का पता लगाने और उनका उपचार करने के लिए प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं को बढ़ावा देगा। हमारा आयुष्मान भारत लगभग 1600 चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए 50 करोड़ लोगों को गुणवत्ता देखभाल प्रदान करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आश्वासन कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री ने कहा, जनऔषधि केंद्रों का विस्तार 7000 से अधिक की संख्या में किया गया है, जहां किफायती दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं। हमारे देश में स्टैंट और घुटने के प्रत्यारोपण जैसे चिकित्सा उपकरणों को बहुत सस्ता कर दिया गया है, जिससे करोड़ों जरूरतमंदों को मदद मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे बताया गया है कि आयुष और पैरामेडिकल विषयों में आज 21 हजार से अधिक छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जा रहे हैं, लेकिन एक तथ्य जिसका मैं विशेष रूप से उल्लेख करना चाहता हूं। इनकी संख्या बताती है कि इनमें लगभग 30 प्रतिशत पुरुष हैं और 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। मैं सभी स्नातकों को बधाई देता हूंऔर विशेष रूप सेमहिला छात्रों की सराहना करता हूं। किसी भी क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ते देखना हमेशा विशेष होता है और यह एक गर्व और खुशी का क्षण होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आप सभी और इस संस्थान की सफलता ने महान एमजीआर को अत्‍यंत प्रसन्‍न किया होगा। उनका शासन गरीबों के प्रति करुणा से परिपूर्ण था। महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के विषय उन्हें प्रिय थे। कुछ वर्ष पहले, मैं श्रीलंका गया था, जहाँ एमजीआर का जन्म हुआ था। श्रीलंका में हमारे तमिल बहनों और भाइयों के लिए किये जाने वाले कार्य के लिए भारत को सम्‍मान की दृष्टि से देखा जाता है। भारत द्वारा वित्तपोषित एक नि:शुल्‍क एम्बुलेंस सेवा का व्यापक रूप से तमिल समुदाय द्वारा उपयोग किया जा रहा है। मैं डिकोया में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह को कभी नहीं भूल सकता। यह एक आधुनिक अस्पताल है जो विभिन्‍न प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। तमिल समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवा के इन प्रयासों से भी एमजीआर को बहुत प्रसन्‍नता हुई होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, यह एक ऐसा समय है जब आप अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण चरण से दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे। यह वह समय है जब आप सीखने से लेकर उपचार तक में शामिल होंगे। यह वह समय है जब आप अपनी परीक्षाओं में अंक अर्जित करने से लेकर समाज में अपनी पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ायेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, कोविड-19 महामारी दुनिया के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित घटना रही है। इसके लिए कोई  भी पूर्व निर्धारित फॉर्मूला नहीं था। ऐसे समय में, भारत ने न केवल एक नया मार्ग निर्मित किया, बल्कि दूसरों को भी इस मार्ग पर चलने में सहायता की है। भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। रिकवरी दर अधिक है। भारत दुनिया के लिए औषधियों का उत्पादन कर रहा है और दुनिया के लिए टीके बना रहा है। आप ऐसे समय में स्नातक कर रहे हैं जब दुनिया भर में भारतीय चिकित्सा पेशेवरों, वैज्ञानिकों और फार्मा पेशेवरों के लिए बहुत प्रशंसा और सम्मान है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कुल मिलाकर, भारतीय स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को नये दृष्टिकोण, नये सम्मान और नई विश्वसनीयता के साथ देखा जा रहा है। हालाँकि, इसका अभिप्राय यह भी है कि दुनिया को आपसे बहुत अधिक आशा होगी और आपके युवा और मजबूत कंधों पर एक जिम्मेदारी है। इस महामारी से मिले अनुभव से हमें तपेदिक जैसी अन्य बीमारियों से भी लड़ने में मदद मिल सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, थिरुवल्लूवर ने कहा: रोगी, चिकित्‍सक, औषधि और देखभालकर्ता, उपचार में यह चारों बातें शामिल हैं। महामारी के दौरान और व्यवधान के बीच में, इन चार स्तंभों में से प्रत्येक इस अज्ञात दुश्मन के साथ युद्ध के मोर्चे पर अग्रणी रहे हैं। वायरस से लड़ने वाले सभी लोग मानवता के नायक बनकर उभरे।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश में चिकित्‍सक सबसे सम्मानित पेशेवरों में से एक हैं। महामारी के बाद, आज यह सम्मान और भी अधिक बढ़ गया है। यह सम्मान इसलिए है क्योंकि लोग आपके पेशे की गंभीरता को जानते हैं जहां कई बार, यह सचमुच किसी के लिए जीवन और मृत्यु का सवाल होता है। हालांकि, गंभीर होना और गंभीर दिखना दो अलग-अलग बाते हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप अभी भी अपने व्‍यवहार में प्रसन्‍नता बनाए रखें। यह आपके रोगियों को प्रसन्‍न रखनेऔर उनका मनोबल ऊंचा रखने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने कुछ डॉक्टरों को देखा है जो अपनी नौकरी में उत्कृष्ट हैं, लेकिन रोगियों और यहां तक ​​कि कर्मचारियों के साथ अपने प्रसन्‍नचित व्‍यवहार से अस्पताल के परिवेश को अच्‍छा बनाए रखते हैं। इससे लोगों में आशा जगती है और यह रोगियों को स्‍वस्‍थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपचार है। अपने व्‍यवहार में हास्य विनोद को शामिल रखने से उच्‍च मानसिक दबाव वाले चिकित्‍सा पेशे में अपने को शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रखने में मदद मिलती है। आप उन लोगों में शामिल हैं जो राष्ट्र के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और आप ऐसा तभी कर सकते हैं जब आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दें। योग, ध्‍यान, दौड़ना, साइकिल चलाना कुछ ऐसे फिटनेस मंत्र हैं, जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, स्वामी विवेकानंद के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस कहा करते थे,”शिव ज्ञाने जीव सेवा” अर्थात लोगों की सेवा करना शिव या भगवान की सेवा करने के समान है। यदि किसी व्यक्ति के पास इस महान आदर्श को वास्‍तव में जीने का सबसे बड़ा अवसर है, तो वह चिकित्सा पेशेवर हैं। अपने लंबे करियर में, पेशेवर रूप से सक्षम होने के साथ-साथ स्‍वयं का विकास करना भी कभी न भूलें। स्वार्थ से ऊपर उठें और ऐसा करने से आप निडर हो जाएंगे।