ऑनलाइन शापिंग : समय की बचत तो मजे भी

0
1012

‘इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी” ने जीवन को खूबसूरत रंगों से भर दिया। देश-दुनिया को एक गांव-गिरांव में तब्दील कर दिया तो वहीं भौतिक संसाधनों की लम्बी कतार लगा दी। इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी की ही देन है कि अब आप घर बैठे जो चाहें पसंद कर सकते हैं तो पसंद की चीज-उत्पाद खरीद भी सकते हैं। बस आपको इंटरनेट से यूज टू होना चाहिए। बस फिर क्या है ऑनलाइन शॉपिंग के मजे लीजिये। जी हां, आपको घड़ी खरीदना हो या जूते खरीदना हो  या फिर लैपटाप सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक या इलेक्ट्रिक आइटम खरीदना हो, सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है।

ऑनलाइन शापिंग में बेडशीट, सलवार सूट, शूज, सैंडल, चप्पल, घड़ी, किचन माड्यूलर, जींस, पैंट, शर्ट-टी-शर्ट, लेदर बेल्ट, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, बैग्स, सूटकेश, साड़ी, महिलाओं व पुरुषों के सभी प्रकार के कपड़े, टावल्स, लैपटॉप के स्टैण्ड व बच्चों के खिलौने आदि सहित बहुत कुछ उपलब्ध हैं। ऑनलाइन शापिंग से कुछ खरीददारी करने की मंशा हो तो बस आप कम्प्यूटर जी से इच्छा जाहिर करें आैर ऑनलाइन शापिंग की साइट्स पर जाकर देखें। ऑनलाइन शापिंग की साइट्स की भरमार है क्योंकि ऑनलाइन शापिंग एक नया मार्केट बन चुका है। सर्च करेंगे तो पायेंगे कि जाबांग डाट काम, एमेजेन डाट इन, जंगली डाट काम, फ्लीपकार्ट व जोवी डाट काम सहित सैकड़ों ऑनलाइन शापिंग कम्पनियां आपके सामने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लेकर खड़ी हैं।

ऑनलाइन शापिंग में आपको प्रोडक्ट पसंद करने की पूरी आजादी व छूट रहती है। प्रोडक्ट को भी आप चारों ओर से घुमा फिरा कर देख सकते हैं। जूम कर देख सकते हैं। प्रोडक्ट में क्या मैटेरियल लगाया गया है। इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। उसकी कीमत भी साथ साथ दिखती रहती है। ऑनलाइन शापिंग में प्रोडक्ट बुक कराने में आपको कई फायदे भी मिलते हैं। ऑनलाइन भुगतान करने पर कम्पनियां कीमत में दस से पच्चीस प्रतिशत तो कहीं-कहीं इससे अधिक भी छूट देती है। ऑनलाइन भुगतान नहीं करते हैं तो प्रोडक्ट की डिलीवरी पर भुगतान कर दें। हालांकि डिलीवरी पर भुगतान में कम्पनियां छूट नहीं देती हैं। यह सब सर्च करने पर है कि आप ऑनलाइन शापिंग में कितना लाभ उठा सकते हैं। पसंद का प्रोडक्ट ऑनलाइन बुक कराने के बाद ऐसा नहीं है कि कम्पनियां भूल जाती हैं क्योंकि अधिसंख्य कम्पनियां आपको ईमेल पर बताती रहती हैं कि आपका बुक आइटम अब कहां है, आपके पते पर कब डिलीवर होगा। आइटम की डिलीवरी मिलने पर आप भुगतान कर दें लेकिन आपने देखा कि आइटम आपकी पसंद का नहीं है तो घबरायें नहीं क्योंकि आइटम पसंद न आने पर वापस लौटाने की सुविधा भी ऑनलाइन कम्पनियां देती हैं।

आइटम पसंद न आने पर आप ईमेल या टोलफ्री नम्बर पर वापसी के लिए अपनी बात कह सकते हैं लेकिन इतना ध्यान रखना होगा कि आइटम वापसी का निर्धारित समय न गुजर जाये क्योंकि कुछ ऑनलाइन कम्पनियां आइटम वापसी के लिए एक सप्ताह का समय देती हैं तो कुछ कम्पनियां एक माह का भी समय देती हैं। लिहाजा आप निर्धारित अवधि में आइटम पसंद न आने पर वापस कर दें। ऑनलाइन शापिंग कम्पनियां प्रोडक्ट मिलने के बाद धनराशि वापस आपके बैंक खाते में भेज देती हैं। धनराशि वापसी में कम्पनियां पूरी ईमानदारी बरतती हैं क्योंकि कोई भी कम्पनी उपभोक्ताओं का विश्वास नहीं खोना चाहती। ऑनलाइन शापिंग कम्पनियां आइटम वापस होने के समय आपसे आपके बैंक एकाउण्ट की जानकारी ले लेती हैं जिससे धनराशि वापस एकाउण्ट में भेजी जा सके। ऑनलाइन शापिंग से उपभोक्ता व कम्पनी दोनों को ही फायदा होता है। ऑनलाइन कम्पनियों को इसके लिए शहर के आलीशान मार्केट में भव्य-दिव्य शोरूम नहीं बनाना पड़ता। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि ऑनलाइन शापिंग कम्पनियों के भव्य-दिव्य शोरूम नहीं हैं। उपभोक्ताओं को यह फायदा कि मार्केट आने जाने के समय व फ्यूल की बचत होगी।

शोरूम में आइटम पसंद करने में बर्बाद होने वाले समय से बचा जा सकता है। घर बैठे अपनी पसंद की वस्तुयें आप अासानी से ऑनलाइन शापिंग से खरीद सकते हैं। इसके अलावा भीषण गर्मी में बाजार जाने-आने की भागदौड़ से बच सकते हैं। देश-दुनिया में ऑनलाइन शापिंग काफी तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। ऑनलाइन शापिंग के लिए बस आपका इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी से यूज टू होना चाहिए। विशेषज्ञों की मानें तो देश में सिर्फ गर्मी के मौसम में ऑनलाइन शापिंंग का बाजार 92000 करोड़ से अधिक का रहा। सीधे बाजार जाकर खरीददारी करने के तुलना में ऑनलाइन शापिंग एक सौ पचपन प्रतिशत से अधिक रही। खास तौर से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बंगलुरू आदि सहित देश के करीब-करीब सभी बड़े शहरों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है तो बस आप भी ऑनलाइन शापिंग के मजे लीजिये।