अब देखिए धारावाहिक अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा

0
2976

तिरुपति फिल्म्स के बैनर तले बन रहे दैनिक धारावाहिक, अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा के निर्माता विकास कपूर है और निर्देशक चंद्रसेन सिंह व विजय सैनी है। जिसका प्रसारण 16 फरवरी २०२१ से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे ‘डी डी किसान’ चैनल पर होगा। पहली बार लोगों को साईबाबा के जीवन चरित्र, शिक्षा व उनके जीवन उद्देश्य को उनके जीवन के बचपन, युवा व वृद्धा अवस्था के जरिये दिखाया जा रहा है। इसमें साईबाबा के बचपन का रोल मास्टर आर्यन, युवा का रोल सार्थक कपूर तथा वृद्ध का रोल समर जयसिंह कर रहे है।

धार्मिक धारावाहिकों के मशहूर लेखक विकास कपूर इस धारवाहिक के निर्माता, लेखक है। इस धारावाहिक के बारे में विकास कपूर कहते है, मैं चाहता था कि साईबाबा का जीवन चरित्र जो बहुत महान है, वह जन जन तक पहुंचे इसलिए आज से ५ साल पहले धारावाहिक को दूरदर्शन में भेजा था और साईबाबा की अनुकम्पा से पिछले साल दूरदर्शन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आलोक अग्रवाल ने व वहाँ लोगो ने हरी झंडी दे दी और अब यह लोगों तक पहुंचने जा रहा है। डीडी की पहुंच शायद संसार में सबसे ज्यादा है। अब सभी तक बाबा की पूरे जीवन कहानी लोगों तक पहुंचेगी। किस तरह एक अनजान बालक अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा बना। लोग राम व कृष्ण के पैदा होने से लेकर भगवान व अवतार बनने की कहानी तो जानते है लेकिन साईबाबा के बचपन और युवा की कहानी नहीं जानते है। इसके लिए मेरे द्वारा लिखी साई की आत्मकथा, साई सह चरित्र, अपर्णे की डायरी, साईलीला पत्रिका इत्यादि के अध्यन व रिसर्च के बाद यह लिखा है।

साईबाबा के युवा अवस्था की भूमिका निभाने वाले युवा व टैलेंटेड प्रतिभाशाली अभिनेता सार्थक कपूर कहते है, यह मेरे लिए काफी चैलेंजिग था, इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मैं साईबाबा को हमेशा संकट की घडी में याद करता हूँ और वे ही हमेशा मेरी मदद करते है। यह काम भी उनकी देन मानता हूँ। मुझे सबसे ज्यादा मेहनत बोलने के तरीके पर करनी पड़ी क्योकि जो हमलोग बोलते है या बोलने का तरीका है व संतों से काफी अलग है।

धारावाहिक के निर्देशक चंद्रसेन सिंह व विजय सैनी ने बताया कि साईबाबा के पूर्ण जीवन को दिखाना और उस समय को दर्शाना काफी मुश्किल काम था, लेकिन विकास कपूर के लेखन और उनके अनुभव का साथ होने के कारण हम लोगों को लगता है कि साईबाबा के जीवन के उद्देश्य, उनके ज्ञान, जन समस्याओं के समाधान का तरीका लोगों तक हमलोग जरूर कामयाब होंगे।

दैनिक धारावाहिक, ‘अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा’ के कैमरामैन आर आर प्रिंस, संगीतकार अमर देसाई, एडिटर पप्पू त्रिवेदी इसके लेखक विकास कपूर है और इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक प्रकाश नाग है। इसके मुख्य कलाकार गजेंद्र चौहान, यशोधन राणा, समर जयसिंह, सार्थक कपूर, मास्टर आर्यन, महाजन, महेश राज, प्रिया ग्राबे, किशन भान, शीश खान, हेमल धरिया, जावेद शेख, आयुषी सांगले, राजन श्रीवास्तव, मुस्कान सैनी, कीर्ति सुले, किशोरी शाहने, सुनील गुप्ता इत्यादि है।