महाराष्ट्र-केरल सहित कई राज्यों में कोविड पीड़ितों की बढोतरी

0
644

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,708 हो गई है। जिसमें कुल सक्रमित मामले 1.37 प्रतिशत हैं। इसमें कुछ राज्यों में दैनिक नए मामलों में हुई बढोतरी का अधिक है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 16,738 नए दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। 89.57 प्रतिशत नए मामले सात राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में कल सबसे अधिक 8,807 नए मामले सामने आए। केरल में 4,106, पंजाब में 558 नए मामलों का पता चला है।