पूंजी बाजार में ‌हरिद्वार की वी-मार्क इंडिया

0
780

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित वी- मार्क इंडिया लि. अपनी तीसरी वायर केबल फैक्ट्री की स्थापना के लिए 25 मार्च को पूंजी बाजार में प्रवेश कर गई। 23.40 करोड़ रु का बुक बिल्ट इश्यू 31 मार्च तक खुला रहेगा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफाॅर्म ‘ इमर्जिंग ‘ पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

मनीषा गर्ग और विकास गर्ग ने वर्ष 2012 में इस एसएमई की स्थापना की थी। उत्तराखंड रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज़ में पंजीकृत वी-मार्क की 3.52 करोड़ रु की चुकता शेयर पूंजी का 94 फीसद अंश प्रमोटर के पास है। कंपनी ‘मार्क’ ब्रांड नाम से सिंगल, मल्टी स्ट्रैंड केबल, कोक्सिल केबल, सीसीटीवी केबल, पाॅवर केबल, सोलर केबल और टेलीफोन स्विच बोर्ड सहित कई तरह के केबल बनाती और 12 राज्यों में फैले अपने 652 डीलरों और सरकारी टेंडरों के जरिए इनकी बिक्री करती है।

2017-18 में 144 करोड़, 2018-19 में 205 करोड़, 2019-20 में 172 करोड़ रु व चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 131 करोड़ रु के कारोबार से क्रमश: 2.24 करोड़, 4.88 करोड़, 4.65 करोड़ और 4 करोड़ रु का कर बाद लाभ दर्ज किया। वी- मार्क 10 रु अंकित मूल्य ‌वाले 60 लाख शेयरों के इश्यू के जरिए 23.40 करोड़ रु जुटाना चाहती है। प्रति शेयर 37-39 रु मूल्य दायरे में न्यूनतम 3000 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। शेयरों का एलाॅटमेंट 6 अप्रैल और लिस्टिंग 7 अप्रैल को कराने का लक्ष्य है।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी