लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी के मध्य होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी 18 देशों में रोड शो करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये टीमें जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, बेल्जियम और नीदरलैंड्स समेत कई अन्य देशों का दौरा करके वहां की सरकारों और बड़ी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
विदेशों में रोड शो के लिए कई टीम बनाई गई हैं। इनमें एक टीम की अगुवाई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय करेंगे तो वहीं दूसरी टीम को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद लीड करेंगे। इन मंत्रियों के साथ विभिन्न विभागों और इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों की टीम भी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आगामी 5 वर्ष में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्णय लिया है। जीआईएस-23 इसी दृष्टिकोण से जुड़ी एक पहल है। इसके जरिए देश और विदेश के उद्यमियों को भारत में व्यापार के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस रोड शो के माध्यम से उद्यमियों और सरकार के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश में व्यापार के अनुकूल माहौल और सुरक्षित निवेश के साथ विभिन्न नीतियों के तहत मिल रही छूट के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से होगी शुरुआत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पहला रोड शो जर्मनी की राजधानी फ्रैंकफर्ट में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम फ्रैंकफर्ट के होटल कैपिंस्की में 9 दिसंबर को आयोजित होगा। इस रोड शो में सम्मिलित होने वाले उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बैठक सत्रों का आयोजन करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से ऑटोमोबाइल एवं ईवी, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक, स्टार्टअप (उद्यम पूंजीपतियों), खाद्य प्रसंस्करण, चमड़ा एवं कपड़ा, नवीनीकरण ऊर्जा, कूड़ा प्रबंधन और फार्मा एवं केमिकल्स जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कॉन्टिनेंटल एजी, जाक टेक्नोलॉजीज जीएमबीएच, फिज फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटरम, फिज फ्रैंकफर्ट बायोटेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर जैसी विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल में अपर प्रमुख सचिव, खेल नवनीत सहगल, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी, सचिव, एमएसएमई प्रांजल यादव उपस्थित रहेंगे।
12 दिसंबर को ब्रुसेल्स में होगा रोड शो : दूसरा रोड शो बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में के होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में 12 दिसंबर को होगा। शाम 5 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में भी उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ही करेंगे। बैठकों में प्रमुख रूप से कपड़ा एवं परिधान, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल एवं ईवी, नवीनीकरण ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक, स्टार्टअप (उद्यम पूंजीपतियों), फार्मा एवं केमिकल्स और कूड़ा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसर पर चर्चा होगी। बैठक में प्रमुख रूप से बेल्जियम के विदेश मंत्रालय के द्विपक्षीय सबंधों के महानिदेशक समेत जेमिनी कोऑपरेशन एनवी जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों के साथ एक सत्र आयोजित किए जाने की भी संभावना है।
स्वीडन से भी निवेश पर चर्चा : इसके बाद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचेगा, जहां होटल शेरेटन में 14 दिसंबर को शाम 4.30 बजे रोड शो कम ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत अधिकारियों वाला यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में निवेश के लिए प्रमुख रूप से इलेक्ट्रॉनिक, रक्षा, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल व ईवी, नवीनीकरण ऊर्जा, फार्मा व केमिकल्स, स्टार्टअप (उद्यम पूंजीपतियों), कूड़ा प्रबंधन और परिवहन जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगा। बैठक में स्वीडिश सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन विदेशी ट्रेड, निर्यात और निवेश प्रोत्साहन के उप मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा स्वीडिश पर्यावरण शोध संस्थान आईवीएल का भी दौरा किया जाएगा। स्वीडन इंडिया बिजनेस काउंसिल के सेक्रेट्री जनरल व प्रेसीडेंट और आइकिया जैसी कंपनी के प्रतिनिधि से भी मुलाकात की जाएगी।
डिप्टी सीएम नीदरलैंड्स में करेंगे रोड शो : 16 दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश का दूसरा प्रतिनिधिमंडल नीदरलैंड्स के शहर द हेग में शाम 4 बजे रोड शो करेगा। इस रोड शो की अगुवाई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें ऊर्जा, ईवी निर्माण, आधारभूत संरचना, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, रक्षा, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, निर्माण, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन और ग्रीनहाउस तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा होगी। किरेमको, टेरावोर्क्स, जीसी-बीवी, टोलसमा जैसी विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त कृषि, रक्षा एवं अवस्थापना मंत्रालय के मंत्री व अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट एल वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक, पिकप पीयूष वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी एवं वित्त नियंत्रक, इन्वेस्ट यूपी से बिश्वजीत राय उपस्थित रहेंगे।
पेरिस में होगा समापन : अंत में फ्रांस की राजधानी पेरिस में रोड शो के साथ इन आयोजनों का समापन हो जाएगा। पेरिस के इंटरकॉन्टिनेंटल ग्रांड में 19 दिसंबर को शाम 6 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में यूपी की टीम विभिन्न कंपनियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेगी। इन बैठकों में प्रमुख रूप से ऊर्जा, ईवी निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, रक्षा, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, निर्माण, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन और ग्रीनहाउस प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रो में निवेश के लिए विदेशी संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। इनमें दसॉल्ट, एयर लिक्विड समेत फ्रांस के कृषि, वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री सम्मिलित होंगे।