पीजीआई में दिसंबर से शुरू होगी टेली आईसीयू सुविधा

0
1167

यूपी के छह मेडिकल कॉलेज के गंभीर मरीजों को मिल सकेगा इलाज

जल्द ही अन्य मेडिकल कॉलेजों को जाएगा जोड़ा, 75 जनपदों तक होगी टेली आईसीयू सेवा की पहुंच

सीएम की पहल पर पीजीआई में शुरू होगा पहला और सबसे बड़ा टेली आईसीयू नेटवर्क

लखनऊ। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को पीजीआई जैसा इलाज उनके ही जिले में मौजूद मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में मिल सके इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने टेली आईसीयू की सेवा को शुरू करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में पीजीआई दिसंबर से टेली आईसीयू की शुरूआत करने जा रहा है। इसे लेकर पीजीआई लखनऊ ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पीजीआई के टेली आईसीयू को दूसरे मेडिकल कॉलेजों की आईसीयू यूनिट से जोड़ा जाएगा। इससे दूसरे जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

पीजीआई के निदेशक डॉ राधाकृष्ण धीमान ने बताया कि प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज के आईसीयू यूनिट पीजीआई के टेली आईसीयू से दिसंबर के पहले सप्‍ताह तक जुड़ जाएंगे। पहले चरण में छह मेडिकल कॉलेजों के लगभग 200 आईसीयू बेड पीजीआई से जुड़ेंगे। जिसमें 60 बेड पीजीआई, 40 बेड गोरखपुर और 20-20 बेड अन्‍य मेडिकल कॉलेज के होंगें। डॉ धीमन ने बताया कि पीजीआई की टेली आईसीयू से गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज झांसी और आगरा के मेडिकल कॉलेज जोड़े जाएंगे। जल्‍द ही 75 जनपदों में इस सुविधा का विस्‍तार किया जाएगा।

सीएम की पहल पर शुरू होगा पहला और सबसे बड़ा टेली आईसीयू : कोरोना काल की पहली लहर में पीजीआई की टेली मेडिसिन सुविधा से दूसरे जिलों के डॉक्‍टरों को कोविड के मरीजों का इलाज करने में काफी मदद मिली थी। इस दौरान ओपीडी सेवाएं बंद होने पर सामान्‍य मरीजों को इस टेली मेडिसिन सुविधा से सीधे तौर जुड़ कर राहत मिली थी। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बीते साल टेली मेडिसिन की सराहना करते हुए इस सुविधा से दूसरे जिलों के मेडिकल कॉलेजों के आईसीयू को पीजीआई की टेली आईसीयू से जोड़ने के निर्देश भी दिए थे ताकि मरीजों को कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों के गम्भीर मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में पीजीआई जैसा इलाज मिल सके।

विशेषज्ञों से मिलेगा प्रशिक्षण, मरीजों पर पैनी नजर : राजधानी लखनऊ में स्थित पीजीआई के विशेषज्ञों की टीम अब दूसरे जिलों में स्‍थापित मेडिकल कॉलेजों के डॉक्‍टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देंगे। बता दें कि इस सेवा के शुरू होने से दूसरे जिले में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज, जटिल ऑपरेशन वाले रोगियों समेत दूसरे गंभीर मरीजों पर पीजीआई के विशेषज्ञों की पैनी नजर रहेगी। पीजीआई को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत संचालित होने वाले टेली-आईसीयू का कमांड सेंटर बनाया गया है। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टर कैमरे की मदद से गंभीर मरीजों को देखेंगे और उपचार की तकनीक बताएंगे।