स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर सौदों और कारोबार में रिकॉर्ड कायम
इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने अपने 21.95 करोड़ शेयर बेच दिए। एक रु अंकित मूल्य के कुल 21 करोड़ 95 लाख शेयर आॅफर फाॅर सेल के तहत बेचे गए। दो किस्तों में की गई बिक्री से 3651.37 करोड़ रु की रकम सरकार को हासिल हुई है।
बिक्री के बाद उपक्रम में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी घटकर 60.80 प्रतिशत रह गई है। 6 और 7 जुलाई को हुई बिक्री के बाद मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज पर एनएमडीसी के शेयरों के भाव 8-9 प्रतिशत गिर गए। एनएमडीसी ने आॅफर फाॅर सेल के तहत मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पहली किस्त में 6 जुलाई को 19.75 करोड़ शेयर गैरखुदरा निवेशकों के हाथों बेंच दिए थे।
दूसरी किस्त में 7 जुलाई को 2.19 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई। जिसमें से कुछ शेयर खुदरा निवेशकों ने भी खरीदे। इस तरह कुल 21करोड़ 95 लाख शेयर बेचे गए प्रत्येक शेयर 165 रु के भाव पर बेचकर 3651 करोड़ 37 लाख रु की धनराशि हासिल की गई। इन शेयरों की बिक्री के बाद मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसके शेयरों के मूल्यों में गिरावट आई। 30 जून को 185.14 रु के औसत भाव पर बिक्री हुई और कुल 14.66 लाख शेयरों के सौदे हुए थे। 1 जुलाई को 184.49 रु के औसत मूल्य पर 6.07 लाख शेयरों के सौदे किए गए, 2 जुलाई को 183.59 रु की तुलना में और 8 जुलाई को क्रमशः 171.81 रु व 168.22 रु के औसत मूल्य पर सौदे हुए। 9 जुलाई को भी बीएसई पर इसका शेयर 167.75रु पर खुला, नीचे में 165.65 और ऊपर में 168.05 का स्तर छूने के बाद ट्रेडिंग बंद होने तक 166.61रु के औसत मूल्य पर 38.55 लाख शेयरों के सौदे किए गए।
बीएसई और एनएसई दोनों को मिलाकर इसके 2 करोड़ 20 लाख से अधिक शेयरों के रिकॉर्ड सौदों से 368 करोड़ 42 लाख रु से ज्यादा का कारोबार होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जबकि एनएसई पर 136. 36 रु के औसत मूल्य पर 1 करोड़ 81 लाख 76 हजार से अधिक शेयरों के सौदों से 304 . 20 करोड़ रु का कारोबार हुआ।
एनएसई और बीएसई को मिला कर आज इसके कुल 1 करोड़ 20 लाख 31 हजार से ज्यादा शेयरों के सौदों से कुल 368 करोड़ 42 लाख रु से अधिक कारोबार दर्ज किया गया। आज एनएमडीसी के शेयरों की बिक्री संख्या और कारोबार दोनों में रिकॉर्ड कायम हो गया। इन शेयरों की बिक्री होने के पहले तक एनएमडीसी के 15.24 प्रतिशत शेयर बीमा कंपनियों के पास, 4.63 प्रतिशत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास 4.18 प्रतिशत म्युचुअल फंडों, 1.23 प्रतिशत बीमा और वित्तीय संस्थानों के पास थे।
63 वर्ष पूर्व स्थापित एनएमडीसी ने अपने खातों में मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष 2019-20 में 11699 करोड़ रु व 2020-21 में 15370 करोड़ रु की आय अर्जित की, 2020-21 में 6225 करोड़ रु का शुद्ध लाभ दर्शाया है। खनिजों खासकर लौह अयस्क के खनन कारोबार में लगा उपक्रम बड़ी मात्रा में लौह अयस्क का निर्यात भी करता है। इसका निर्यात कारोबार 2018-19 में 545 करोड़ रु से बढ़कर 2019-20 में 1573 करोड़ रु के स्तर पर पहुंच गया। इसका खनन कार्य मुखय रूप से कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में केंद्रित है। उपक्रम में 5700 से अधिक कर्मी काम करते हैं।
प्रणतेश नारायण बाजपेयी