डीजीटीआर की कार्यप्रणाली के सरलीकरण की कोशिश

0
1414

देश में व्यवसायों और नागरिकों के सरकारी अनुपालनकारी बाध्यताओं संबंधी बोझ हल्का करने के समाधान निकालने के लिए तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने मंत्रालय के तहत सक्रिय परिषदों, निर्यात संवर्धन प्राधिकरणों, निर्यात मूलक इकाइयों और मसाला, रबड़, काॅफी और चाय आदि जिंसों के विभिन्न बोर्डों के शीर्ष अफसरों सहित सभी हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करके फीडबैक लिया।

मंत्रालय द्वारा गठित टास्क फोर्स इस फीडबैक के आधार पर अपने सुझाव तैयार करेगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए महानिदेशालय के शीर्ष अधिकारियों ने जिन हितधारकों से विचार-विमर्श किया उनमें विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के अफसरों ने भी भाग लिया। इस वर्चुअल विचार विमर्श में निर्यात मूलक इकाइयों (ईओयू) और विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईज़ेड) में स्थित इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अनुपालन संबंधी कार्यों के बारे में कहा कि इनको पूरा करने में लागत तो बढ़ती है।

व्यवसाय की तरफ जितना ध्यान केंद्रित करने करने की आवश्यकता होती है वो पूरी करना संभव नहीं हो पाता है। इसका सीधा असर व्यावसायिक क्रियाकलापों पर पड़ता है। रबड़ बोर्ड, सामुद्रिक उत्पादों और कृषि उत्पादों के निर्यात संवर्धन तथा विकास में लगे प्राधिकरणों, निर्यात निरीक्षण परिषद (ईआईसी) मसाला बोर्ड, काॅफी बोर्ड और चाय ‌बोर्ड के प्रतिनिधियों ने निर्यात-आयात संबंधी सरलीकरण के सुझाव रखे।

कई देशों में सरकारी सहायता के बल पर सस्ती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उत्पादों की बिक्री से भारतीय उद्योगों और निर्यातकों को अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा में टिकना मुश्किल हो जाता है। इसका निराकरण करने के लिए ऐंटी डंपिंग ड्यूटी को लगाने ‌के पूर्व उसकी जांच में लगने वाली लंबी और समय खपाऊ प्रकिया के चलते व्यावसायिक नुकसान उठाना पड़ता है।

इस समस्या का स्थाई उपचार करने की अपील की गई। बता दें कि व्यापार उपचार महानिदेशालय घरेलू उद्योगों और निर्यातकों की शिकायतों के आधार पर जांच करने के बाद संबंधित उत्पादों के आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा कर इनके व्यावसायिक हितों की रक्षा करता है। महानिदेशालय के अधिकारी शिकायतों के आधार पर चीन से आयात होने वाले लोहे, इस्पात और मिश्र धातुओं से ‌निर्मित सीमलेस ट्यूब, पाइप और हाॅलो प्रोफाईल्स, टेट्राफ्लूरोएथेन और डेकॅर पेपर पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने के पूर्व की पड़ताल कर रहे हैं।
‌‌

प्रणतेश नारायण बाजपेयी