रेल टेल के आईपीओ में निवेश का मौका 16 को

0
1355

केंद्र सरकार के पूर्ण स्वामित्व में और रेल मंत्रालय के अंतर्गत सक्रिय रेल टेल कार्पोरेशन आफ इंडिया लि. का आईपीओ 16 फरवरी को खुलकर 18 फरवरी को बंद होगा। 10 रुपये के अंकित मूल्य का शेयर 93-94 रुपये की दर पर निवेशकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। न्यूनतम 155 शेयर (मार्केट लाॅट) हासिल करने को 14570 रुपये निवेश किए जा सकेंगे। आईपीओ के जरिये कुल 8.715 करोड़ शेयरों की बिक्री करके सरकार को 819.24 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य है।

सरकार ने ट्रेन कंट्रोल आॅपरेशन, रेलवे सुरक्षा प्रणाली का आधुनिकीकरण, रेलवे ट्रैक पर राष्ट्रव्यापी ब्राडबैंड, संचार और स्टेशनों में मल्टीमीडिया सुविधा का संजाल फैलाने की बृहत योजना के तहत वर्ष 2000 सितंबर में सार्वजनिक उपक्रम के तौर पर रेल टेल काॅर्पोरेशन की स्थापना की थी। सूचना संचार टेकनाॅलाॅजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता के रूप में रेल टेल काम कर रही है। मौजूदा में देशभर में रेलवे ट्रैक पर करीब 67400 रूट किलोमीटर से अधिक कवर करने वाला आॅप्टिक फाइबर केबल नेटवर्क इसके पास है, जो 6750 से अधिक रेल स्टेशनों को जोड़ता है। 2017 में रेल मंत्रालय से रेल टेल का करार हुआ था। जिसके अंतर्गत इसे 6049 रेल स्टेशनों को वीडयो सर्वेलांस उपकरणों से लैस करने की परियोजना मिली थी।

मिनी रत्न का दर्जा प्राप्त रेल टेल ने रेल सिग्नलिंग और दूरसंचार परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 10 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी के निवेश से अपनी सहायक (सब्सिडयरी) कंपनी-रेल टेल एंटरप्राइज लि. स्थापित की थी। अपने कर्मियों पर सालाना 145-150 करोड़ (वित्तीय वर्ष 2019-20 म़ें 144 करोड़ रु.) खर्च करती है, डाॅट को लाइसेंस शुल्क के तौर पर 47-48 करोड़ रुपये के भुगतान के अलावा प्रति वर्ष लाभांश (2019-20 में 68 करोड़ रुपये) भी देती आ रही है। रेल टेल के शेयरों को मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध (लिस्ट) कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी, इरकाॅन, कोंकण रेलवे निगम, कंटेनर कार्पोरेशन, डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर, रेल विकास निगम, मुंबई रेल विकास निगम, नेशनल हाइ स्पीड रेल काॅर्पोरेशन, सेंटर फाॅर रेलवे इंफॅर्मेशन सिस्टम्स रेल टेल के ग्राहक हैं। जिन्हें यह ई रेलवायर ब्राॅडबैंड, एचडी वीडियो कांफ्रेंसिंग, डेटा सेंटर सेवाएं, वर्च्युअल प्राइवेट नेटवर्क, इंटरनेट लीज्ड लाइन, रैक स्पेस और टाॅवर कोलोकेशन तथा वाॅयस कैरेज एनएलडी सेवा उपलब्ध कराती है। मौजूदा में रेल टेल की शेयरपूंजी 320.94 करोड़ रु.है। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में इसकी आय 1080.63 करोड़ रु. और इस पर कर बाद लाभ 138.35 करोड़ रु. अर्जित किया।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी