सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 15 घंटे के लिए लगा चौरी चौरा का लोगो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के शहीदों को गुरुवार को अनूठा सम्मान दिया। चौरी चौरा जनाक्रोश के लोगो को 15 घंटे के लिए सीएम ने अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल की डीपी बनाया। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लगी अपनी फोटो वाली डीपी को हटाते हुए आजादी के रणबांकुरों की याद में चौरीचौरा जनाक्रोश के लागो को डीपी बनाया। देश में यह पहला मौका है जब शहीदों के सम्मान में किसी मुख्यमंत्री ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से अपनी डीपी हटा कर शहादत को लोगो लगाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के सौ साल पूरे होने के अवसर पर जारी लोगो को डीपी में स्थान दिया है। स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् संदेश के जरिये मातृ भूमि के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद दिलाते इस लोगो को डीपी बना कर सीएम योगी ने देश के युवाओं में राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र हित का अनूठा संदेश दिया है।