विश्व का पहला भारतीय रेल अस्पताल, निशुल्क इलाज

0
1005

विश्व के पहले भारतीय रेल अस्पताल का कानपुर में आगमन

5 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक विभिन्न रोगों का होगा निशुल्क इलाज

ऑपरेशन एवं उपकरणों का वितरण

कानपुर। विश्व का पहला भारतीय रेल अस्पताल, निशुल्क इलाज… जी हाँ, कानपुर के पनकी धाम रेलवे स्टेशन के पास ई ब्लॉक में रेल के सात डिब्बों वाला अस्पताल कानपुर के विभिन्न रोगों से लोगों के नि:शुल्क इलाज के लिए तैयार है। 5 जुलाई से कार्यक्रम अनुसार विभिन्न रोगों का नि:शुल्क इलाज भारत देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मदनलाल भाटिया एवं विश्व के पहले रेल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शिविर के प्रभारी चंद्रकांत देशपांडे (मुंबई) इंपैक्ट इंडिया, ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया, यह देश में चल रहे रेल अस्पताल का 213 वा पड़ाव है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार तथा इंपैक्ट इंडिया संस्था द्वारा लगाए गए शिविरों से अब तक लाखों जरूरतमंद देशवासी लाभान्वित हो चुके हैं। कानपुर के इस दौरे और शिविर को BHEL (भेल) द्वारा अनुदान दिया गया है।

इस रेल अस्पताल में
# नेत्र रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण, मोतिया बिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन।
# कानों का निशुल्क परीक्षण
# कटे हुए होंठो की नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी।
# 14 वर्ष तक के बच्चों के मुड़े हुए हाथों एवं पैरों का नि:शुल्क ऑपरेशन।