वलपार और फोकस के एसएमई आईपीओ आज खुले

0
844

इस माह के अंतिम दिन दो एसएमई कंपनियों के आईपीओ खुल गए हैं। दोनों आईपीओ 5 जुलाई तक खुले रहेंगे। वलपार न्यूट्रीशंस लिमिटेड एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर और फोकस बिज़नेस सॅल्यूशंस लिमिटेड बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों को लिस्ट कराएगी। दोनों कंपनियां गुजरात की हैं। ‌ ‌

वर्ष 2006 में स्थापित फोकस बिज़नेस सॅल्यूशंस बैंकों, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी के बकाया ऋणों की वसूली का काम करती है। मोहम्मद यासीन मुहम्मद भाई नथानी, मोहम्मद अमीन मोहम्मद नथानी कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक डेट रिकवरी सिस्टम की मदद से वसूली सेवाएं मुहैया कराती है। वापी, अहमदाबाद, राजकोट, आणंद और पालनपुर में शाखाएं बना रखी हैं।

आईपीओ कुल 6.42 लाख शेयरों का है, 10 रु अंकित मूल्य का शेयर 19 रु में जारी किया जाएगा। निवेशक न्यूनतम 6000 शेयरों के लिए 1.14 लाख रु की भुगतान राशि के साथ आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने 2028-19 और 2019-20 में क्रमशः 10.73 करोड़ रु व 10.90 करोड़ रु की आय पर 1.17 करोड़ व 1.52 करोड़ रु का कर बाद लाभ कमाया। 2020, दिसंबर में समाप्त अवधि में 7.99 करोड़ की आय पर कर बाद लाभ 1.97 करोड़ रु दर्शाया गया है।

वलपार न्यूट्रीशंस लिमिटेड की फैक्ट्री गांधी नगर में है। जिसमें विभिन्न ब्रांडों के लिए आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री के उत्पाद आयुष विभाग और एफएसएसआई से प्रमाणित हैं। सत्तर से अधिक उत्पाद बनाने वाली वलपार के प्रमोटर कल्पेश प्रवीण चंद्र लढावाला, तन्मय कुमार अश्विन भाई और श्रीमती सेजल कल्पेश लढावाला हैं। ‌फैक्ट्री में प्रति माह 23 लाख टेबलेट, 12.50 लाख कैपसूल, 1.5 लाख ओरल लिक्विड और 2 लाख से बनाने की क्षमता है। फैक्ट्री की क्षमता बढ़ाने की योजना है। जिसके लिए आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने 2018-19 में 12.82 करोड़ रु के कारोबार पर 68.80 लाख रु का कर बाद लाभ अर्जित किया। 2019-20 में क्रमशः 16.71 करोड़ और 1.21 करोड़ रु रहा। वलपार 10 रु अंकित मूल्य का शेयर 55 रु में जारी करेगा। कुल 12 लाख शेयर जारी करके 6.6 करोड़ रु जुटाने की योजना है। निवेशक को न्यूनतम 2000 शेयर हासिल करने के लिए 1.10 लाख रु के भुगतान के साथ आवेदन करना होगा।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी