ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी

0
484

लखनऊ। मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा में एक बड़े एयर सेपरेटर प्लांट की आधारशिला रखी। औद्योगिक क्षेत्र कोसी कोटवन, मथुरा में प्रस्तावित यह प्लांट ‘एयर लिक्विड’ कंपनी द्वारा तैयार कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी की ओर से 300 करोड़ से अधिक की धनराशि का निवेश किया गया है।

शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरी दुनिया ने मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत को देखा-समझा है। एयरफोर्स के प्लेन, टैंकर आदि के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई गई। ऐसे में भविष्य की जरूरत को देखते हुए यूपी ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। मथुरा में एयर लिक्विड का यह प्लान्ट न केवल मेडिकल ऑक्सीजन, बल्कि तरल नाइट्रोजन और इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन भी उत्पादित करेगा। एयर लिक्विड कम्पनी के अधिकारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए धन्यवाद दिया।

सीएम ने कहा कि 362 टन ऑक्सीजन उत्पादन की दैनिक क्षमता वाली यह इकाई समयबद्ध ढंग से पूरी हो, इसके लिए राज्य सरकार सभी तरह के सहयोग करेगी। शिलान्यास के मौके पर एयर लिक्विड कम्पनी को राज्य सरकार की ओर से लेटर ऑफ कम्फर्ट भी प्रदान किया गया। इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मथुरा का यह ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इससे रोज़गार सृजन में भी सहायता मिलेगी। एयर लिक्विड कम्पनी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट ओलिवर रेडेन्ट ने बहुत कम समय में प्लांट के लिए भूमि आवंटन होने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

राज्य अतिथि गृहों में ओडीओपी गैलरी हो तैयार: नई दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में नवनिर्मित इंद्रप्रस्थ उत्तर प्रदेश अतिथि भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह अतिथि गृह अपने नाम के अनुरूप भव्यता लिए हुए है। बीते दिनों लखनऊ में लोकार्पित नैमिषारण्य अतिथि भवन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी नवम्बर माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में लखनऊ में संपन्न डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आये देश के वरिष्ठ अधिकारियों की मेजबानी नैमिषारण्य अतिथि गृह में की गई थी। सभी ने इसकी भव्यता की सराहना की। अब इसी प्रकार एनसीआर में नवलोकार्पित ‘इंद्रप्रस्थ’ अतिथि गृह भी उत्तर प्रदेश के अतिथियों, गणमान्य जनों की पसंद बनेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य संपत्ति विभाग को सभी अतिथि गृहों में प्रयाग 8, काशी, अयोध्या, सारनाथ, कपिलवस्तु जैसे उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान वाले स्थलों से परिचय कराने वाली पुस्तिकाओं की उपलब्धता, ओडीओपी गैलरी और प्रदेश के विविध अंचलों के लोकप्रिय व्यंजनों को अतिथि गृह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी कहा कि यहां ठहरने वाले अतिथियों को ओडीओपी उत्पाद उपहार स्वरूप दिए जाएं। बता दें कि एनसीआर में उत्तर प्रदेश सरकार का यह तीसरा अतिथि गृह होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से गौतमबुद्ध नगर में परिसम्भागीय वाणिज्य कर कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने एकीकृत कार्यालयों को भविष्य के लिहाज से अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जीएसटी संग्रह में सर्वाधिक भूमिका अदा करने वाले गौतमबुद्ध नगर में वर्षों से किराये के तीन भवनों में वाणिज्य कर के कार्यालय चल रहे थे। अब एकीकृत कार्यालय बनने से न केवल लगभग ₹52 लाख सालाना की बचत होगी,बल्कि छोटे और मंझोले कटोबारियों को एक भी भवन में सभी सुविधाएं मिल जाने से सहूलियत भी मिलेगी। राज्य कर विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जीएसटी पंजीयन, रिटर्न दाखिल करने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में व्यापारियों, उद्यमियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।