पूंजी लगाने के लिए आ गए दो आईपीओ

0
359

पूंजी लगाने के लिए आ गए दो आईपीओ……. पूंजी लगाने के लिए दो कंपनियों के आईपीओ आ गए हैं। 2007 में मुंबई में स्थापित जुपिटर लाइफ़ लाइन हास्पिटल्स लिमिटेड का आईपीओ में 6 से 8 सितंबर तक न्यूनतम 20 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। दस रुपए के फेस वैल्यू का शेयर 695_ 753 रुपए के मूल्य पर एलाट किया जाएगा।

आईपीओ का साइज़ 542 करोड़ रुपए है, शेयरों की लिस्टिंग 14 सितंबर को होगी। जुपिटर 1306 डाक्टरों के सहयोग से थाणे, पुणे और इंदौर में हास्पिटल्स चलाती है जिनमें कुल 1194 बेड उपलब्ध हैं। एसएमई क्षेत्र की कंपनी मेसन वाल्व्स इंडिया लिमिटेड का 31.09 करोड़ रुपए के आईपीओ में 8 से 12 सितंबर तक न्यूनतम 1200 शेयरों के लिए एप्लाई किया जा सकता है। कंपनी दस रुपए फेस वैल्यू का शेयर 102 रुपए में एलाट करेगी। शेयरों को मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा।

प्रणतेश बाजपेयी