यूपी के मेडिकल डिवाइस पार्क का इंतजार अब और नहीं

0
239

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक व आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क के विकास के लिए निर्माण कार्यों की गति तेज कर दी है। सीएम योगी की मंशा के अनुसार, मेडिकल डिवाइस पार्क के विकास के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई थी जिसका क्रियान्वयन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, कुल 9 वृहद निर्माण कार्यों को लक्षित कर यीडा द्वारा इनके विकास की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इनमें से 6 कार्यों की प्रगति संतोषजनक है, जबकि 2 कार्यों की निविदा व आगणन स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। वहीं, एक कार्य भूमि उपलब्ध न होने के कारण शुरू नहीं हो सका है, अतः इसे भी शीघ्र ही सुचारू किये जाने की दिशा में प्रयास किए जा ऱहे हैं। जिन निर्माण कार्यों पर प्रगति संतोषजनक है उनमें लैब मैकेट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक असेंब्ली फैसिलिटी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस ब्लॉक, एक्सपोर्ट-प्रमोशन इनक्यूबेशन व एक्सिलेंस स्किल डेवलपमेंट इनक्यूबेशन सेंटर संबंधी निर्माण कार्य प्रमुख हैं।

64 प्रतिशत की तुलना में 46 प्रतिशत लक्ष्य : अगस्त माह तक के आंकड़ों के अनुसार, कॉमन टूलिंग रूम व टूलिंग लैब मैकेट्रॉनिस के 3डी डिजाइन व रैपिड प्रोटोटाइपिंग की प्रक्रिया की शुरूआत 9 मार्च 2023 को शुरू हुई थी, जिसके बाद इस वर्ष 63 प्रतिशत के फाइनेंशियल व फिजिलक टार्गेट्स को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से 38 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य प्राप्त हो चुका है और तेजी से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहा है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक असेंब्ली फैसिलिटी के निर्माण की प्रक्रिया 4 मार्च 2023 से प्रारंभ हुई है और 64 प्रतिशत पूर्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 47 प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार, कॉमन ऑफिस शोरूम्स व कॉमन ऑफिस कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्यों को लेकर शुरुआती अवरोध के उपरांत पिछले कुछ महीनों में तेजी आई है। जबकि, इंटरनेट व कंप्यूटर अवसंरचना संबंधी लक्ष्यों को भी 24 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण कर लिया गया है। एक्सपोर्ट-प्रमोशन इनक्यूबेशन व एक्सिलेंस स्किल डेवलपमेंट इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्यों को लेकर फाइनेंशियल व फिजिकल टार्गेट्स को 29 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। वहीं बायो टेस्टिंग फैसिलिटी के आगणन स्वीकृति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है जबकि कॉमन आईटी फैसिलिटीज के निर्माण व विकास के लिए निविदा स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है।

होटल निर्माण के लिए भूखंड आवंटन : यीडा द्वारा ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास प्राइम लोकेशन में होटल निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कमर्शियल होटल प्लॉट्स स्कीम जारी की गई थी। इस स्कीम के जरिए प्रीमियम, लग्जरी व बजट होटल्स के निर्माण के लिए भू-आवंटन का मार्ग प्रशस्त होगा। पहले इस ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 20 नवंबर को अंतिम तिथि तथा ऑक्शन की तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसमें बदलाव लाते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। जबकि ई-ऑक्शन की तिथि 18 दिसंबर निर्धारित की गई है।