सरकार की ही नहीं मान रहे यूपी के मेडिकल कालेज

0
362

मेडिकल कालेज नहीं मान रहे एनएमसी के निर्देश, 108 पर लटकी तलवार… निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, शीर्ष प्रबंधन पूरी अराजकता में मेडिकल कालेजों का संचालन करते हैं, उन्हें अपनी मान्यता समाप्त होने का भी भय नहीं है। 108 मेडिकल कॉलेजों में न तो सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं और नहीं उपस्थिति अंकित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली की स्थापना की गई है।

यह खुलासा मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कालेजों में फैकल्टी तथा स्टाफ में फर्जी व्यक्तियों की उपस्थिति को रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे और उपस्थिति अंकित करने की बायोमेट्रिक प्रणाली की स्थापना करने का नियम लागू किया था। कमीशन ने अपने स्तर जांच करने पर इन मेडिकल कालेजों में नियमों का उल्लंघन पाने पर कई बार नोटिसें दी जा चुकी हैं पर कोई सुधार नहीं हुआ। बता दें कि हाल ही में कमीशन ने नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 38 मेडिकल कालेजों की मान्यता रद्द कर दी थी।

प्रणतेश बाजपेयी