• नए साल के आगमन पर दिल खोलकर जश्न मनाएं लेकिन दोस्तों के बीच दो गज दूरी का रखें ख्याल
• बाहर न ही निकलें, निकलें तो मास्क जरूर पहनें
• कुछ नहीं होगा अगर ध्यान रखेंगे इन गाइडलाइन का
लखनऊ। 2020 किसी बुरे ख्वाब की तरह देश-दुनिया के हर इंसान के मन-मस्तिष्क पर रहा। कोरोना ने इस साल को बदरंग बना दिया। जिंदगी ठहर गई। अब जब 2021 दहलीज़ पर खड़ा है तो इसे खुशरंग बनाने की सोचें। हम-आप आने वाले साल को खुशरंग बना सकते हैं बस कुछ सावधानियां बरत लें।
कोरोना 2020 में प्रहारमयी रहा और ऐसा नहीं हैं कि अगले साल यह खतरनाक वायरस देश से गायब हो जाएगा। अब तो इस वायरस का नया स्ट्रेन देश में आ गया है। यूपी में भी नए स्ट्रेन के 10 संक्रमित मिले हैं। लिहाजा हमें इस वायरस के साथ ही चलना होगा।
केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर अरविंद मिश्रा के मुताबिक नए साल के आगमन की खुशी में घरों में दिल खोलकर पार्टी करें। बस अपने हर दोस्त के साथ दो गज दूरी बनाकर बैठें। आपकी यह सतर्कता आपको ही बचाएगी। प्रदेश सरकार ने भी बिना अनुमति के होटल-रेस्तरां में पार्टी करने पर रोक लगाई है तो उसे फालो करें।
उन्होंने कहा कि बाहर न ही निकलें। जरूरी हो तो ही निकलें तो मास्क जरूर पहन लें। इससे आपकी ही सुरक्षा होगी। अतिउत्साह या लापरवाही बरतकर दोस्तों से हाथ न मिलाएं…अभिवादन करें। डॉ. अरविंद के मुताबिक ये जरा-जरा सी सावधानियां बरतकर प्रदेश का हर नागरिक अपनी जिंदगी को 2021 में खुशरंग बना सकता है।