वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोविड बेड

0
514

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड के मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और वे तुरंत अस्पताल में भर्ती हो सके इस दिशा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन रात प्रयास कर रहे है। अब जल्दी ही वाराणसी के काशी हिन्दू विश्विद्यालय के ट्रामा सेण्टर में 140 व लहरतारा के होमी भाभा कैंसर अस्पताल 100 बेड से अधिक की छमता होगी।

गुरुवार को एमएलसी ए.के. शर्मा समेत वाराणसी उच्च अधिकारिओं ने बी.एच.यू. के ट्रामा सेण्टर एवं लहरतारा के होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों से मुलाकात किया। दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों से बातचीत के बाद निर्णय हुआ कि ऑक्सीजन की देशव्यापी एवं राज्य व्यापी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन दो अस्पतालों में कोविड बेड़ो की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। क्योंकि इन दोनों अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था काफी हद तक व्यवस्थित हैं।

अधिकारियो हुई बैठक में निर्णय हुआ कि बी.एच.यू. ट्रामा सेन्टर में तीन दिन पहले जो 94 बेड बढाने का निर्णय हुआ था, उसमें 50 कोविड बेड और बढाए जायेंगे, अब ट्रामा सेण्टर में क़रीब 140 बेड के ऊपर का कोविड़ अस्पताल चलेगा। यहाँ 60 बेड पर का तो काम शुरू हो गया है। कैंसर अस्पताल में भी हाल 60 बेड पर कोविड मरीज भर्ती है। ये भी जल्दी ही 100 बेड से ऊपर की छमता पर पहुँच जायेगा। दोनों अस्पतालों की बढ़ी हुई कोविड बेड़ो की छमता के लिए जो भी विशेष जरूरतें होंगी उसे भी समय से पूरा करने का भी निर्णय प्रसाशन ने लिया है।

वाराणसी में कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ लगातार बनारस के स्वास्थ व्यवस्था पर नज़र बनाये हुए है। अधिकारियो के माध्यम से ये सुनिश्ति करने में जुटे है की हर कोविंड के मरीज को ऑक्सीजन युक्त बीएड मिले। इसी कड़ी में ये निर्णय लिया गया है कि ऑक्सीजन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बी.एच.यू. के ट्रामा सेण्टर एवं लहरतारा के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कोविद बेड की संख्या बढ़ाया जायेगा, जिससे मरीजों को आसानी से भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके। योगी सरकार पहले से ही इस प्रयास में जुटी है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बनासरस में सुचारु रूप से बनी रहे, साथ ही कोवड में इस्तमाल होने वाली दवाईया व इन्जेशक्शन जरुरत मंद मरीजों तक पहुँचती रहे है।