जर्नलिस्ट महेश शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

कानपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा को रोटेरियन विवेक गर्ग स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया

0
225

कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा को रोटेरियन विवेक गर्ग स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जनसरोकार की पत्रकारिता के लिए दिया गया। महेश शर्मा बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं।

हिंदी दैनिक लोकभारती शुरू हुई उनकी यह यात्रा दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत, अमरउजाला, इंडिया टुडे, राजस्थान पत्रिका में काफी उल्लेखनीय रही। ओड़िया दैनिक समाज के सलाहकार भी रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गैर हिंदीभाषी प्रदेश ओडिशा में हिंदी पत्रकार महेश शर्मा ने 7 वर्ष तक काम किया है। उनकी आदिवासियों, महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा और श्रीमन्दिर से जुड़ी स्टोरीज चर्चा में रहीं।

रोटरी क्लब कानपुर विराट के स्थापना समारोह में उन्हें (महेश शर्मा) लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा गया। रोटरी क्लब कानपुर विराट द्वारा शुरू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की श्रृंखला में यह पहला अवार्ड है। रोटरी क्लब कानपुर विराट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित झा ने स्थापना समारोह के अवसर पर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर साल दिया जाता रहेगा।