इंडिया पेस्टीसाइड्स का आईपीओ 23 को खुलेगा

0
739

1 रु का शेयर 290-296रु में आएगा

वर्ष 1984 में बरेली में स्थापित इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज़ कानपुर में पंजीकृत कंपनी है। इसकी की दो फैक्ट्रियां हैं, एक लखनऊ, चिनहट औद्योगिक क्षेत्र में देवा रोड पर और दूसरी हरदोई, संडीला औद्योगिक क्षेत्र में। दोनों फैक्ट्रियों की कुल स्थापित क्षमता सालाना 26000 टन की है।

इनमें दवाओं के बनाने में लगने वाले कच्चे माल ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआई) और कृषि रसायनों हर्बिसाइड्स, पेस्टीसाइड्स और फंगिसाइड्स की पूरी श्रृंखला का उत्पादन किया जाता है। घरेलू बाजार के साथ साथ-साथ एशिया, आस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका के कोई बीस देशों को इन रसायनों का अच्छा खासा निर्यात भी किया जाता है।

पिछले चार सालों में निर्यात कारोबार में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीएएसएफ जैसी बहुराष्ट्रीय और चीनी कंपनियों से कांटे की प्रतिस्पर्धा में कंपनी का प्रबंधन सकलआय में निर्यात हिस्सेदारी एक तिहाई के आसपास पहुंचाने में सफल रहा है। सिर्फ 3.18 करोड़ रु की चुकता शेयर पूंजी पर खड़ी इंडिया पेस्टीसाइड्स की सकल आय पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 157% की छलांग लगाते हुए 2017-18 में 256 करोड़ रु, 2018-19 में 346 करोड़, 2019-20 में 490 करोड़ और 2020-21 में 655 करोड़ रु हो गई।

इसी अंतराल में कर बाद लाभ तो 322 % की भारी बढ़त के साथ 2020-21 में 135 करोड़ रु दर्ज किया गया। निर्यात 2017-18 में 1.24 करोड़ रु, 2018-19 में 10.19 करोड़ और 2019-20 में 30.48 करोड़ रु के स्तर पर पहुंच गया। ध्यान देने की बात कच्चे माल के लिए आयात पर निर्भरता साल दर साल लगातार बढ़ती ही जा रही है। 2017-18 में 26 % कच्चा माल आयात किया गया था।2018-19 में 35 % और 20-21 में 36 % के स्तर पर पहुंच गया।

आयात के लिए शीर्ष प्रबंधन ने किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सप्लायर से गठजोड़ नहीं किया है। इससे कच्चे माल की आपूर्ति में कभी भी समस्या खड़ी हो सकती है। कंपनी टेकनिकल ग्रेड यूरिया, डाइ एन प्रोपिलामाइन, टेट्राहाइड्रोथॅलिक एनहाइड्राइड, कार्बन डाइसल्फाइड, और बेंजाइल क्लोराइड का आयात करती है।

कंपनी के मुख्य प्रमोटर आनंद स्वरूप अग्रवाल पूर्व में पंजाब नेशनल बैंक और पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड के बोर्ड आॅफ डाइरेक्टर्स में कई वर्षों तक रहे। वर्ष 2013 में यूपी रत्न से सम्मानित श्री अग्रवाल मौजूदा में इंडिया पेस्टीसाइड्स के चेयरमैन हैं। इंडिया पेस्टीसाइड्स 100 करोड़ रु के फ्रेश शेयर और 700 करोड़ रु के आॅफर फाॅर सेल के जरिए कुल 800 करोड़ रु जुटाने के लिए पूंजी बाजार में उतर रही है। प्रमोटर आॅफर फाॅर सेल के जरिए अपने 10.68 % शेयरों की बिक्री करेंगे।

वर्तमान में कंपनी के 82.68 % शेयर प्रमोटर्स के पास हैं। आॅफर फाॅर सेल के सफल होने पर आर्ईपीओ के बाद प्रमोटर्स की शेयर हिस्सेदारी 72 % रह जाएगी। आईपीओ 23 से 25 जून तक खुला रहेगा। 1रु अंकित मूल्य का शेयर 290-296 रु में हासिल करने के लिए निवेशक न्यूनतम 50 शेयरों के खातिर 14800 रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकेंगे। कंपनी शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध कराएगी। शेयरों का एलाॅटमेंट 30 जून को फाइनल किया‌ जाएगा, 2 जुलाई को निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर और 5 जुलाई को लिस्टिंग कराने की योजना है।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी