लखनऊ में ‘हेलो डॉक्टर’ ई-ओपीडी सेवा

0
940

कोरोना की लड़ाई में हर पल हो रहा सुविधाओं में इजाफा

प्रदेश के 30 चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की हो रही स्थापना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने कोरोना की जंग जीतने के लिए समुचित व्यवस्था की है। प्रदेश में किसी भी मरीज को दिक्कत न हो इसको लेकर लगातार व्यवस्थाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या फिर आईसीयू व एचडीयू बेड की। सरकार लगातार इसको बढ़ाने में लगी है। यही नहीं 30 चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना भी कराई जा रही है।

प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर स्थापित : यही नहीं प्रदेशभर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग के लिए एंटीजन किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही फोकस्ड सैंपलिंग भी कई स्थानों पर समय-समय पर कराई गई है। योगी सरकार ने कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभाव बनाने और जागरुकता अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया है। सरकार ने कोविड के मद्देनजर प्रत्येक जनपद में आईसीसीसी (इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर) की स्थापना की है। ताकि इन सेंटर्स से जिलों के कोविड मरीजों को मदद मिल सके। कोविड जांच केंद्रों की भौगोलिक स्थित जानने के लिए ‘मेरा कोविड केंद्र’ नाम से एक एप्लीकेशन भी फोन पर उपलब्ध कराई गई है।

कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना : कोविड जांच की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए एवं सैंपल से लेकर, एडमीशन, डिस्चार्ज तक मॉनिटरिंग के लिए एक ‘कोविड पोर्टल’ बनाया गया है। जिसकी मदद से जांच का परिणाम पोर्टल पर अपलोड होने के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। प्रदेश के प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्यालय व प्रतिष्ठान में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिसमें आईआर थर्मोमीटर व पल्स ऑक्सीमीटर रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकृत्रियों के द्वारा घर-घर जाकर कोविड के संबंध में जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में 7 हजार से अधिक आईसीयू व एचडीयू बेड उपलब्ध : बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वर्तमान में एल -2 और एल -3 स्तर के चिकित्सालयों को प्रयोग में लाया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 7 हजार के अधिक (आईसीयू एवं एचडीयू) बेड एवं 4000 से अधिक वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। जिसे लगातार तेजी से बढ़ाया जा रहा है। यही नहीं म्युनिसिपल वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्राम निगरानी समितियों का भी गठन किया गया है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए सरकार ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक 6 से 8 हजार केंद्रों पर प्रदेशव्यापी टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

लखनऊ में ‘हेलो डॉक्टर’ ई-ओपीडी सेवा शुरू : यही नहीं ई-संजीवनी के माध्यम से लोगों का डॉक्टर्स ने टेली कंसल्टेशन से उपचार किया जा रहा है। जिसको लेकर लखनऊ में मंगलवार से आईएमए और जिला प्रशासन के सहयोग से ‘हेलो डॉक्टर’ ई-ओपीडी सेवा को शुरु किया गया है। जिसके तहत कोई भी मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन पर ही परामर्श ले सकेगा। पहले फेस में लखनऊ के 50 डॉक्टरों को इस सेवा के साथ जोड़ा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इन डॉक्टर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसमें कार्डियोलॉजी, डेंटल, डेरमेटोलोजी, ईएनटी, आंख, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, पैथोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, साइकैटरिस्ट समेत अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। जारी की गई लिस्ट में सभी के फोन नंबर के साथ-साथ उपलब्धता का समय भी बताया गया है।