यूपी के 1 करोड़ 30 लाख व्यक्तियों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

0
903

आयुष्मान कार्ड मिलने से खिले लाभार्थियों के चेहरे, आंखों में दिखी चमक

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को बांटे आयुष्मान कार्ड

प्रतीक स्वरूप 15 लाभार्थियों को मंच पर दिये गये आयुष्मान कार्ड, एक दिन में सभी जनपदों और ब्लाकों में एक लाख कार्ड बांटने वाला राज्य बना यूपी

सीएम योगी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को विजयादशमी पर आरोग्यता के लिए योजना फलदाई साबित होने की शुभाकामनाएं दीं

लखनऊ। इटौंजा के कठवारा की रेशमा को अब पति के इलाज के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। रायबरेली की अर्चना अपने बुजुर्ग पिता को अस्पताल में बेहतर उपचार दिला सकेंगी। धन की कमी अब इन गरीब परिवारों के लिए इलाज में बाधा नहीं बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद लखनऊ के अविरल और कशिश के चेहरों पर मुस्कान थी। उनकी आंखों की चमक साफ बता रही थी कि आयुष्मान कार्ड से प्रति वर्ष, प्रति परिवार 5 लाख रुपये का मुफ्त उपचार उनके जीवन का बड़ा सहारा बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। आयुष्मान कार्ड मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रतीक स्वरूप 15 अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बांटे गये। इस आयोजन के साथ ही प्रदेश में अभियान की शुरुआत हुई।

सरकार की इस पहल से यूपी पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 40.79 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को राशन कार्ड वितरित किया गया। सरकार की इस योजना से 1 करोड़ 30 लाख व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। योजना से लाभान्वित व्यक्ति किसी भी अस्पताल में बेहिचक अपना इलाज करवा सकेंगे।

सोमवार का दिन इसलिए भी ऐतिहासिक बन गया क्योंकि प्रदेश के सभी जनपदों और ब्लाकों में एक दिन में 01 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे गये। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 4 लाख अंत्योदय कार्ड परिवारों को शामिल करने के साथ योजना से लाभान्वित होने वाली आबादी का कुल औसत 24% से बढ़कर 37% हो गया है। जो गरीबी और स्वास्थ्य के उन्नमूलन के साथ विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी मदद करेगा। योजना का जनता ने स्वागत किया है। जिसके परिणाम स्वरूप डेटा के एकीकरण के 10 दिनों के अंदर कार्ड के लिए 4 लाख आवेदन प्राप्त हुए और सॉफ्टवेयर में आई कुछ दिक्कतों को छोड़कर दो लाख कार्ड पहले ही स्वीकृत कर बना दिये गये हैं।

कार्यक्रम में इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग समेत टीम 9 के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अब किसी के सामने नहीं फैलाना पड़ेगा हाथ : इटौंजा लखनऊ के नीलाब ने बताया कि उनके लिए आयुष्मान कार्ड बड़ा सहारा बनेगा। अब वे अपने पिता का इलाज आसानी से करवा सकेंगे। उनको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

आयुष्मान कार्ड के लाभ से मिलेगा नया जीवन : पिछले साल दीपावली पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे फतेह बहादुर सिंह में फिर से जीने की आस जागी है। उन्होंने कहा कि धन की कमी इलाज में बाधा बन रही थी। मुख्यमंत्री की योजना से उनको नया जीवन मिलेगा।

अब बेहिचक करवा सकूंगी अस्पताल में इलाज : आयुष्मान कार्ड मिलने पर मोहसिना ने कहा कि सरकार की योजना उनके लिए बड़ा सहारा बनेगी। अब बेहिचक वो अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगी। इलाज में होने वाले खर्च की वजह से अभी तक इलाज में देरी हो रही थी।

सीएम ने कशिश को आयुष्मान कार्ड के साथ चॉकलेट भी दी : लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर के पास रहने वाली बालिका कशिश सिंह को सीएम योगी ने आयुष्मान कार्ड देने के बाद चॉकलेट भी दी। स्वस्थ रहने का आर्शीवाद दिया। कशिश ने कहा सरकार की योजना उनके परिवार का बड़ा सहारा साबित होगी।