हैंगिंग टेम्पल : शुआन खोंग

0
555

आखिर आप क्या नहीं कर सकते ! बस दिल-दिमाग में कुछ कर गुजरने की मंशा होनी चाहिए। दुनिया में कहीं कुछ भी असंभव नहीं। जी हां, बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए। एक भिक्षु की इच्छाशक्ति ही थी कि दुनिया में अपने आकार-प्रकार के एक अद्भूत मंदिर का निर्माण कर डाला। इसे हवा में खड़ा अथवा हवा में लटकता मंदिर भी कहा जाता है तो हवा में मठ के तौर पर भी जाना जाता है। चीनी समुदाय का यह मंदिर  ‘शुआन खोंग” के नाम से देश-दुनिया में ख्यातिप्राप्त है।

विश्व का शायद यह अद्भूत एवं इकलौता मंदिर है। यह अद्वितीय मंदिर उत्तरी चीन के शानसी प्रांत की हंग पहाड़ी की एक खड़ी विशाल चट्टान पर खड़ा है। भूमि तल से करीब पचहत्तर मीटर अथवा करीब ढ़ाई सौ फुट की ऊंचाई पर यह विलक्षण मंदिर लटकता दिखता है। विशेषज्ञों की मानें तो हंग पहाड़ी के इतिहास में इस मंदिर का निर्माण सोलह सौ वर्ष से भी अधिक समय पहले किया गया था। हालांकि इसके बाद इस भव्य-दिव्य मंदिर का कई बार विस्तार व सुधार किया जा चुका है।

विशेषज्ञों की मानें तो हवा में लटकने वाले इस विशाल मंदिर की शुुरुआत ‘लियाओ रान” नामक भिक्षु ने की थी। अब यह मंदिर चीन के अति सुरक्षित प्राचीन स्थापत्य कला का अद्भूत उदाहरण है। यह मंदिर घनी एवं सघन पहाड़ियों की घाटी के एक छोटे से टुकड़े पर स्थित है। इस घाटी के दोनों ओर सौ-सौ मीटर ऊंचाई वाली सीधी पत्थर की चट्टानें हैं। मंदिर चट्टान पर जमीन से करीब पचास मीटर ऊंची सतह पर बना है।

मंदिर के ठीक उपर पहाड़ी चट्टान का एक विशाल टुकड़ा बाहर की ओर लटकता दिखता है। विशाल चट्टान का यह टुकड़ा देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि बस अभी यह विशाल चट्टान मंदिर पर आ गिरेगी लेकिन ऐसा नहीं होता। इस विशाल मंदिर में चालीस से अधिक भवन व मण्डपम आदि हैं। इस मंदिर तक पहंुचने के लिए लकड़ी के बने रास्ते से होकर जाना पड़ता है।

लकड़ी का यह रास्ता चट्टान से सटा होने के कारण हिचकोले तो नहीं खाता लेकिन पर्यटकों-दर्शको व श्रद्धालुओं की आवाजाही के दबाव से चरमराने जैसी आवाज होती है लेकिन इसके कहीं भी भय नहीं लगता। यह मंदिर चीन के ताथोंग शहर से उत्तर-पश्चिम में करीब पैंठस किलोमीटर दूर है। ताथोंग में युनकांग गुफाओं के अलावा हवा में खड़ा मंदिर, एतिहासिक स्थलों व मुख्य पर्यटन स्थलों के आकर्षण का केन्द्र है।

विशेषज्ञों की मानें तो यह चीन में अब तक सुुरक्षित एकमात्र बौद्ध, ताओ व कन्फ्युशियस धर्मों की मिश्रित शैली से बना अद्भूत मंदिर है। इसकी संरचना चट्टान में किये गये छेद में फिट ओक में रखे हुये के समान है। दुनिया की मशहूर पत्रिकाओं में सुमार टाइम पत्रिका ने इस मंदिर को दुनिया की दस सबसे अजीब व खतरनाक इमारतों में शामिल किया है। चीनी भाषा में इसे शुआन खोंग कहा जाता है तो अंग्रेजी में इस मंदिर को हैंगिंग टेम्पल के नाम से जाना जाता है। देश दुनिया के लाखों श्रद्धालु, पर्यटक व दर्शनार्थी मंदिर की विशिष्टता देखने आते है।