नागरिकों को कानून की समझ पैदा करना चाहिए

0
795

जनसामान्य एवं लॉ स्टूडेंट्स में कानून की गहन समझ पैदा करने के मकसद से विधि गंगा के तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार को उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता मुनीश कुमार सिंह ने संबोधित किया Alternative Dispute Resolution: Scope in India and what opportunities are arising विषयक वेबिनार में मुख्य वक्ता अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा कि कैसे एक अधिवक्ता को Mediation के लिए तैयार होना चाहिए, कैसे केस फाइल करना चाहिए। आम आदमी को आपने अधिकारों व कानून की जानकरी होनी चाहिए जिससे वह विषम परिस्थितियों में न्याय हासिल कर सके।

वेबिनार में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रामेंद्र सिंह चौहान, एडवोकेट विश्व मोहिनी, एडवोकेट विमल कुमार ने संबोधित किया। वेबिनार का संचालन अनुष्का बासू ने किया। वेबिनार का संयोजन एडवोकेट अभिषेक सिंह चौहान व एडवोकेट प्रशांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में आशना मोहन व आकांक्षा तिवारी ने सहयोग किया।