भारत में शुरू होगी सेमीकंडक्टर की एसेंबलिंग

0
449

भारत में शुरू होगी सेमीकंडक्टर की एसेंबलिंग अगले साल से……. भारत में सेमीकंडक्टर एसेम्बली और टेस्टिंग की सुविधाएं अगले वर्ष से उपलब्ध होने लगेंगी। अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने इन सुविधाओं को विकसित करने का ठेका टाटा समूह की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया है। बताते चलें कि गुजरात, साणंद के चारोडी में 23 सितंबर को भूमि पूजन संपन्न हो गया और माइक्रोन ने इंजीनयरों की भर्ती भी शुरू कर दी।

टाटा प्रोजेक्ट्स के एमडी -सीईओ विनायक पई और माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरशरण सिंह के अनुसार परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। गुजरात औद्योगिक विकास निगम ने इसके लिए चारोडी क्षेत्र में 93 एकड़ जमीन मुहैया कराई है, टाटा प्रोजेक्ट्स जिसमें पांच लाख वर्गफुट पर धूलकण मुक्त निर्माण करा रहा है। 2024 के समाप्त होने तक एसेम्बलिंग शुरू होने की संभावना है।

जैसाकि जानकारी मिली है कि परियोजना पर कुल करीब बाईस हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है। इसमें माइक्रोन सिर्फ 6760 करोड़ रुपए लगाएगी वह भी अगले सात वर्षों में। कुल होने वाले निवेश में 50 प्रतिशत अर्थात ग्यारह हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार योगदान करेगी और गुजरात सरकार प्रोत्साहन के रूप में 20 प्रतिशत योगदान कर रही है।

माइक्रोन टेक्नोलॉजी की स्थापना 1978 में सेमीकंडक्टर डिज़ाइन कंसल्टिंग कंपनी के तौर पर की गई थी। सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपए की आय वाली माइक्रोन में कुल कोई अड़तालीस हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसने 2022 में कोई सत्तर हजार करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया।

प्रणतेश बाजपेयी