अनुपम रसायन: निवेश के लिए अच्छा आईपीओ

0
608

गुजरात के सूरत में स्थित अपनी छ: ईकाइयों में कृषि, औषधि और पर्सनल उपयोग में आने वाले खास तरह के केमिकल का उत्पादन करने वाली अनुपम रसायन इंडिया लि. 12 मार्च को पूंजी बाजार में आ रही है। अनुपम 553-555 रु मूल्य पर बोली (बिड) के आधार पर शेयरों की बिक्री के जरिए 760 करोड़ रु जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

1984 में एक साझा फर्म के रूप में सूरत में स्थापना की गई थी। आनंद देसाई, डा.किरन सी पटेल, मोना ए देसाई प्रमुख प्रमोटर हैं। दो फर्मों आर आई आर सी पी एल और के पी आई एल एल सी को अनुपम में हिस्सेदारी देकर शेयरधारक बना लिया था। कंपनी ने छोटे स्तर पर कारोबार शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे विस्तार करती गई।

वर्तमान में इसकी छ: उत्पादन ईकाइयां हैं, इनमें से चार ईकाइयां साचिन में और दो फैक्ट्री झागड़िया में स्थित हैं। इनकी कुल स्थापित क्षमता सालाना 23438 टन की है। अनुपम 36 तरह के रसायनों का उत्पादन अपनी ईकाइयों में करती है। इन रसायनों को देशी बाजार के अलावा यूरोप, जापान व अमेरिका सहित कई देशों को निर्यात भी किया जाता है। निर्यात मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करने के एवज में अनुपम को निर्यात घराना का दर्जा प्राप्त है।

अनुपम रसायन ने 2018-19 में 521 करोड़ रु की आय पर 49करोड़ रु का कर बाद लाभ दर्ज किया था। जबकि 2019-20 में 539 करोड़ रु की आय हुई और 53 करोड़ रु करबाद लाभ। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में आय 374 करोड़ रु और कर बाद लाभ 26.48 करोड़ रु रहा। आने वाले आईपीओ के माध्यम से कुल 760 करोड़ रु जुटाने की योजना है, इसमें से 556 करोड़ रु बकाया कर्ज के भुगतान में चला जाएगा। शेष 204 करोड़ रु कार्पोरेट की अन्य मदों पर खर्च होगा।

कंपनी पर लगभग 300 करोड़ रु के विदेशी मुद्रा ऋण व बकाया ब्याज सहित 814 करोड़ रु से अधिक कर्ज है। अटपटी बात यह है कि कंपनी की एक महिला प्रमोटर ने अमेरिका के डेलावयर में संयुक्त रूप से ‘के पी आई एल एल सी की भी प्रमोटर हैं, के पी आई ने ही अनुपम रसायन को ब्याज पर 3.5 करोड़ डाॅलर (करीब 250 करोड़ रु) का कर्ज दे रखा है।

जाहिर है कि महिला प्रमोटर को ब्याज भी मिलता होगा। अनुपम के एक अन्य प्रमोटर और प्रबंध निदेशक आनंद देसाई आर आई आर सी पी एल के भी प्रमोटर हैं। आर आई आर सी पी एल अनुपम की प्रमोटर भी है। एक प्रमोटर द्वारा अनुपम को कर्ज और उससे ब्याज की कमाई और प्रबंध निदेशक की क्रास होल्डिंग का उद्देश्य क्या है ? कंपनी अपने शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट कराएगी। छोटे निवेशक न्यूनतम 27 शेयरों के लिए 14985 रु के भुगतान के साथ बोली में ‌भाग लेने के लिए 16 मार्च तक एप्लाई कर सकेंगे।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी