मल्टीपरपज आयुर्वेदिक औषधि है अमृतधारा

0
4820

अमृतधारा एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो की कई रोगों के निवारण में काम आती है। इसको बनाने में अजवाइन पाउडर, लाल इलाइची, देशी कपूर, लौंग का तेल, दालचीनी का तेल तथा पिपरमेंट का उपयोग किया जाता है।

अमृतधारा के फायदे
– जहां दर्द हो इस तेल की मालिश करें।
– गैस की समस्या में आधा कप पानी में 2 बूंद तेल डालकर पी लें।
– पेट दर्द, दस्त, गैस्ट्रिक में अमृत धारा बहुत मददगार साबित होती है।
– नाक बंद हो तो अमृत धारा सूंध ले कोल्ड में आराम मिलेगा।
– दांतों में दर्द हो तो रूई से मुंह के अंदर लगाने से दर्द दूर होता है।
– ठंडे पानी में 2-3 बूंद अमृत धारा मिलाकर पीने से बदहजमी नहीं होगी।
– हिचकी आने पर मुंह में अमृत धारा रख लें आराम मिलेगा।
– सिरदर्द में अमृत धारा को सिर के आसपास लगाएं आराम मिलेगा।
– ततैया, मधुमक्खी, बिच्छू के काटने पर प्रभावित जगह लगाए दर्द दूर होगा।
– मुंह के छालों में अमृतधारा को लगाने से आराम मिलेगा।

आर्गेनिक हाट में जैविक, शुद्ध तथा कुटीर के उत्पाद मिलते हैं। यहां अमृत धारा, गोमय बाम, बिना कीटनाशक व प्रिजर्वेटिव से तैयार आलू का चिप्स व पापड़ के साथ ही खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध है।

आनंद कुमार मिश्र