अडाणी के संकटमोचक ने पतंजलि फूड्स में लगाए 2639 करोड़

0
435

अडाणी के संकटमोचक ने पतंजलि फूड्स में लगाए 2639 करोड़…. जीक्यूजी के राजीव जैन ने इस बार निवेश का निशाना बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पूर्व नाम रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड) को बनाया है। जीक्यूजी पार्टनर्स पतंजलि फूड्स लिमिटेड के 5.96 प्रतिशत शेयर खरीदने के साथ ही इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक – हिस्सेदार हो गई। आने वाले दिनों में पतंजलि फूड्स के शेयर मूल्यों अच्छी तेजी के आसार हैं। पतंजलि फूड्स लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13 जुलाई तक 80.82 प्रतिशत थी, सेबी के नियमानुसार कंपनी की ७५ प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास नहीं रहनी चाहिए।

हिस्सेदारी को सेबी निर्धारित स्तर पर लाने के उद्देश्य से पतंजलि फूड्स का ऑफर फाॅर सेल (ओएफएस) पिछले सप्ताह लांच किया गया था। ओएफएस के तहत प्रतिशेयर मूल्य 1000 रुपए निश्चित किया गया था ऑफर के तहत 2 रुपए के अंकित मूल्य वाले कुल 2.53 करोड़ शेयरों की बिक्री की जानी थी। पतंजलि फूड्स लिमिटेड की प्रमुख प्रमोटर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड है।

ओएफएस के तहत राजीव जैन ने अपनी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स के जरिए पतंजलि फूड्स के 5.96 प्रतिशत शेयर खरीद लिए, प्रति शेयर 1223.35 रुपए के मूल्य पर खरीद की गई। इस तरह जीक्यूजी ने शेयरों की खरीद के एवज में 2639.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया। ओएफएस के कंप्लीट होते ही पतंजलि फूड्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.82 प्रतिशत से घटकर 73.82 प्रतिशत रह गई। पतंजलि फूड्स के पांच में से तीन सबसे बड़े प्रमोटर हैं, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि ग्राम उद्योग न्यास और पतंजलि परिवहन प्रा. लि.। पतंजलि फूड्स ने 2022-23 में 31524 करोड़ रुपए की आय पर 886.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया।

प्रणतेश बाजपेयी