दो कंपनियां बहुत ऊंचे प्रीमियम पर आईपीओ के जरिए निवेशकों को शेयर जारी करेंगी। पुणे की क्लीन साइंस ऐंड टेक्नाॅलाॅजी लिमिटेड एक रु अंकित मूल्य वाले शेयरों के जरिए 1546.62 करोड़ रु और गुजरात की जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पांच रु अंकित मूल्य वाले शेयरों के जरिए 963.28 करोड़ जुटाएगी।
दोनों आईपीओ 7 से 9 जुलाई तक खुले रहेंगे। दोनों कंपनियां बीएसई और एनएसई पर शेयरों को लिस्ट कराएंगी। तीसरा आईपीओ मुंबई की एए प्लस ट्रेड लिंक लिमिटेड का है जो 8 जुलाई को खुलेगा, यह कुल 6.48 करोड़ रु का है।
अशोक राम नारायण बूब, कृष्ण कुमार राम नारायण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची और पार्थ अशोक महेश्वरी ने क्लीन साइंस ऐंड टेक्नाॅलाॅजी को प्रमोट किया है। क्लीन साइंस फार्मास्युटिकल और एफएमजीसी उद्योग में इस्तेमाल किए जाने वाले स्पेशलिटी केमिकल्स का उत्पादन और निर्यात करती है। कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 29900 टन की है। अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ताइवान और कोरिया सहित कई देशों और बायर (जर्मनी) जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां इसकी ग्राहक हैं।
सकल आय में निर्यात का योगदान 67-69 % रहता है। कंपनी ने 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में क्रमशः 404 करोड़ रु, 430 करोड़ और 538 करोड़ की आय पर 98 करोड़ रु, 139 करोड़ और 198 करोड़ रु का करबाद लाभ अर्जित किया। वर्तमान में कंपनी के 94.66 % शेयर प्रमोटरों के पास हैं, लेकिन आईपीओ के बाद 78.51 % रह जाएगी। कंपनी 1रुअंकित मूल्य (फेसवैल्यू) का शेयर 880-900 रु में जारी करके कुल 1546.62 करोड़ रु जुटाएगी।
निवेशक न्यूनतम 16 शेयरों के लिए 14400 रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकेंगे। एलाॅटेड शेयरों को निवेशकों के डिमैट खातों में 16 जुलाई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 19 जुलाई को लिस्टिंग कराई जाएगी।
गुजरात की कंपनी जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंस्ट्रक्शन, डिज़ाइनिंग, हाईवे प्रोजेक्ट्स, फ्लाइओवर, एयरपोर्ट रनवे, टनेल निर्माण में दक्ष है। साथ ही गल्वनाइज़िंग और फैब्रिकेटिंग की तीन इकाइयां भी चलाती है। अबतक एक सौ से अधिक परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। विनोद कुमार अग्रवाल, अजेंद्र कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल और लोकेश बिल्डर्स ने प्रमोट किया है।
जीआर इन्फ्रा ने वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में क्रमशः 5325 करोड़ रु, 6424 करोड़ और 7907 करोड़ रु की आय पर 716 करोड़, 800 करोड़ और 953 करोड़ रु कर बाद लाभ दर्शाया है। मौजूदा में कंपनी के 88.54 % शेयर प्रमोटरों के पास हैं। आईपीओ आने के बाद घटकर 86.54% रह जाएगी। प्रमोटर 5 रु अंकित मूल्य वाला शेयर 828-837 रु की बिड पर जारी करेंगे। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 963.28 करोड़ रु बाजार से जुटाएगी। निवेशक न्यूनतम 17 शेयर हासिल करने के लिए 14229 रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकेंगे। एलाॅटेड शेयर 16 जुलाई को निवेशकों के डिमैट खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और 19 जुलाई को लिस्ट करा दिए जाएंगे।
मुंबई के बोरिवली में स्थित एसएमई कंपनी एए प्लस ट्रेड लिंक लिमिटेड का आईपीओ 8 जुलाई से 13 जुलाई तक खुला रहेगा। अशोक ए शाह, राजकुमार एम सिंह ने 2016 में इस एसएमई कंपनी की स्थापना की थी जो स्टील, एल्यूमिनियम, लौह, ग्रेफाइट और एलाॅय मेटल उत्पादों की ट्रेडिंग के साथ-साथ एपाॅक्सी फ्लोर कोटिंग, पीयू फ्लोर कोटिंग, एपाॅक्सी हीट रेजिस्टेंस कोटिंग वगैरह की सप्लाई भी करती है।
एए प्लस ट्रेड कार्य पूंजी और अन्य मदों के लिए आईपीओ के जरिए 6.48 करोड़ रु जुटाएगी।आईपीओ आने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी सिर्फ 32.78% रह जाएगी। मौजूदा में 58.63 % है। एए प्लस ट्रेड लिंक ने वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में क्रमशः 22 करोड़, 5.20 करोड़ और 17.32 करोड़ रु के कारोबार पर 5.58 लाख, 10.15 लाख व 14.21 लाख रु का करबाद लाभ कमाया।
कंपनी 10 रु का शेयर 18 रु की दर से जारी करेगी। प्रमोटर कंपनी के शेयरों को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराएंगे। निवेशक न्यूनतम 8 हजार शेयरों को हासिल करने के लिए 1.44 लाख रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवंटित शेयर 19 जुलाई को निवेशकों के डिमैट खातों में भेज दिए जाएंगे और 21 जुलाई को लिस्टिंग करा दी जाएगी।
प्रणतेश नारायण बाजपेयी