आईपीओ की बौछार, 3764 करोड़ के लिए खुलेंगे

0
751

इस सप्ताह आईपीओ की बौछार होगी। इस सप्ताह पांच आईपीओ निवेश के लिए खुलेंगे। 15 मार्च को दो, 16 मार्च को एक और 17 मार्च को दो कंपनियां अपने आईपीओ लेकर निवेशकों के बीच आ रही हैं। ये पांच कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए समग्र रूप से 3764 करोड़ रु उठाना चाहती हैं।

क्राफ्ट्समैन आटोमेशन लि.: 5 रु अंकित मूल्य के शेयर 1488-90 रु के प्राइसबैंड पर कुल 823.70 करोड़ रु जुटाने को 10 शेयरों की लाट में निवेशकों को एलाॅट करेगी। आटो उद्योग को प्रिसीज़न पुर्जों के उत्पादन-आपूर्ति में 1986 से लगी इस कंपनी का आईपीओ 15 से 17 मार्च तक खुला रहेगा। न्यूनतम 10 शेयरों के लिए 14900 रु भुगतान के साथ आवेदन कर सकते हैं।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक : का 600 करोड़ रु का आईपीओ भी 15 से 17 मार्च तक खुला रहेगा। कंपनी अंकित मूल्य 2रु वाले शेयरों के जरिए पूंजी जुटाएगी। 129-30 रु के प्राइसबैंड और न्यूनतम 115 शेयरों के लिए निवेशक आवेदन कर सकेंगे। लक्ष्मी के विशिष्ट रसायनों की खपत फार्मा, इंक, डाइज़, पिगमेंट, प्रिंटिंग, पैकेजिंग उद्योगों में होती है। वर्ष 1989 में स्थापित लक्ष्मी चीन, नीदरलैंड्स और शारजाह सहित अनेक देशों को अपने रसायनों का निर्यात भी करती है।

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लि.: 86-87 रु के प्राइसबैंड पर 172 शेयरों की लाट पर शेयर एलाॅट करेगी। मूलरूप से केरल के त्रिसूर की यह कंपनी 1993 से आभूषणों के कारोबार में है। आईपीओ के जरिए 1175 करोड़ रु जुटाने के लिए निवेशकों से 16 से 18 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। कंपनी की सकल आय में 78 फीसद हिस्सा देशी बाजार से और 22 फीसद योगदान मध्यपूर्व में स्थित अपने शोरूम्स का होता है।

नज़ारा टेक्नाॅलॉजीज़: 582.91 करोड़ रु जुटाने के लिए 1100-1101 रु के प्राइसबैंड पर न्यूनतम 13 शेयरों की लाट पर एलाॅट करेगी। शिक्षा टेक्नाॅलॉजी एप, गेमिंग, फैंटेसी, स्पोर्ट्स जैसे कंटेंट का सृजन करने वाली नज़ारा के 11 फीसद शेयर भारत के वाॅरेन बफ़े कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ‍के पास हैं। वर्ष 2000में स्थापित नज़ारा भारत, अफ्रीका और मध्यपूर्व सहित 60 देशों में गेमिंग व्यवसाय करती है। नज़ारा का आईपीओ 17से 19 मार्च तक खुला रहेगा।

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक : अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए आईपीओ ला रही है। 2008 में स्थापित यह एनबीएफसी 303-305 रु के प्राइसबैंड पर कुल 2 करोड़ 61796 शेयरों के जरिए 582.34 करोड़ रु जुटाना चाहती है। प्रमोटरों की शेयर भागीदारी मौजूदा में 63.4 फीसद से घटकर आईपीओ के बाद शेयर एलाॅट होने पर 59.76 फीसद रह जाएगी। आईपीओ 17 से 19 मार्च तक खुला रहेगा।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी