भारत का पहला पेपरलेस बजट, सत्र शुरू

0
732

भारत पहला पेपरलेस बजट, सत्र शुरू… आज 29 जनवरी सुबह 11 बजे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए 2021-22 बजट सत्र का शुभारंभ किया। दोपहर 1.19 पर वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण लोक सभा पटल पर रखा और इसके बाद लोकसभा को 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

भारत का पहला ‘पेपरलेस वार्षिक वित्तीय वक्तव्य’ (बोलचाल में बजट कहा जाता है, संविधान में’ एन्युअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट’ लिखित है) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार, 1 फरवरी को प्रस्तुत करेंगी। उसके थोड़ी देर बाद आर्थिक सर्वेक्षण और बजट आनलाइन कर दिया जाएगा।