एचडीएफसी बैंक मैनेजर साइबर फ्राड में गिरफ्तार, गैंग कई राज्यों में सक्रिय….. सावधान! साइबर फ्राडी एक नया हथकंडा अपना रहे हैं- बैंक कर्मचारियों को रुपए देकर खाताधारकों के डिटेल्स खरीदते हैं और उनसे फर्जी आईडी तथा मोबाइल नंबर दूसरे नाम और पते पर दर्ज कराके खातों से चुटकी बजाते रकम पार कर ले जाते हैं। फ्राडी आने वाले त्यौहारों में अपने खर्च-पानी के लिए बैंक खातों को निशाना बना रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक लुधियाना में तैनात रिलेशनशिप मैनेजर सुखजीत सिंह सहित अंतरराज्यीय गैंग के चार साइबर फ्राडियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ने साइबर गैंग से चौदह लाख रुपए लेकर एक अप्रवासी भारतीय के एचडीएफसी बैंक में चल रहे तीन खातों के सारे डिटेल्स बेंच दिए। साइबर गैंग ने अप्रवासी भारतीय रमन दीप सिंह ग्रेवाल की फर्जी आईडी बनाई और फिर उनके मोबाइल नंबर को फरीदकोट के पते पर वकील सिंह के नाम से दर्ज करा लिया था।
साबर गैंग ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अप्रवासी भारतीय रमन दीप सिंह ग्रेवाल के तीन खातों से 57 लाख रुपए निकाल लिए। श्री ग्रेवाल ने जानकारी होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। लुधियाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सुखजीत सिंह सहित चार फ्राडियों को गिरफ्तार किया है और दो महिला फ्राडियों की तलाश की जा रही है। एक महिला फ्राडी किरण देवी हरयाणा के बल्लभगढ़ की और दूसरी स्नेहा लुधियाना की रहनेवाली है। जबकि गैंग के गिरफ्तार सदस्यों में कुमार लव गया (बिहार) का, नीलेश पांडेय गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का और ग्रेटर नौएडा का अभिषेक सिंह है। पुलिस ने गैंग सदस्यों के पास से 17.35 लाख रुपए कैश, एक एपल मैकबुक, 8 एटीएम कार्ड और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
प्रणतेश बाजपेयी