डिलिस्ट होगी आईसीआईसीआई सिक्योरटीज, मिलेंगे बैंक के शेयर……. निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी सहायक (सब्सिडियरी) कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड को डिलिस्ट कराने का निर्णय लिया है। डिलिस्ट कराने के पहले सहायक कंपनी के शेयरों के एवज में इसके शेयर धारकों को तय अनुपात में बैंक के शेयर आवंटित किए जाएंगे, साथ ही कंपनी के शेयरों को डिलिस्ट करा दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया 2024 में सितंबर तक पूरी होने का अनुमान है।
आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निर्णय की जो सूचना स्टाॅक एक्सचेंजों को दी है उसके अनुसार बैंक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरधारकों को 100 शेयरों के बदले में अपने 67 शेयर एलाट करेगा। बैंक के शेयर का अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) दो रुपए और सिक्योरिटीज का शेयर पांच रुपए का है। स्टाॅक एक्सचेंजों में बैंक का शेयर भाव 932-940 रुपए और सिक्योरिटीज का 593-615 रुपए के आसपास चल रहा है।
याद दिला दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने वर्ष 2018अप्रैल में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के आईपीओ के जरिए इसमें अपने सिर्फ 25.15 प्रतिशत शेयरों को 520 रुपए (प्रति शेयर) की दर से निवेशकों को बेंच दिए थे, शेष 74.85 शेयर अब भी बैंक के पास हैं। सिक्योरिटीज की कुल चुकता शेयर पूंजी 161.43 करोड़ रुपए है जो पांच रुपए मूल्य के 32.28 करोड़ शेयरों में बंटी हुई है। इसमें से 24.16 करोड़ शेयर (74.85 प्रतिशत) बैंक के पास और शेष 8.12 करोड़ शेयर सिर्फ 1 लाख 72 हजार 787 शेयरधारकों के पास हैं, इन्हें प्रति 100 शेयरों पर बैंक के 67 शेयर एलाट किए जाएंगे। बैंक के पास सिक्योरिटीज के समस्त शेयरों को डीलिस्टिंग होते ही रद्द/निरस्त कर दिया जाएगा।
उधर सिक्योरिटीज के मौजूदा शेयरधारकों को बैंक के शेयरों का आवंटन होते ही वे देश के अग्रणी बैंक के शेयरधारक हो जाएंगे। ११२९.५२ करोड़ रुपए की चुकता शेयर पूंजी पर खड़े आईसीसीआई बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022_23 में 1 लाख 9 हजार 231 करोड़ रुपए की आय पर 31 हजार 896 करोड़ रुपए का करबाद लाभ अर्जित किया। सिक्योरिटीज ने मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022_23 में 3 हजार 425 करोड़ रुपए की आय पर 1118 करोड़ रुपए का करबाद लाभ अर्जित किया।
प्रणतेश बाजपेयी