आगरा की मांस निर्यातक एचएमए एग्रो का आईपीओ 23 तक

0
742

आगरा की मांस निर्यातक एचएमए एग्रो का आईपीओ 23 तक रहेगा…… संजीदा और धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। यह है कि कानपुर में स्थित कंपनी रजिस्ट्रार में पंजीकृत कंपनी एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जोकि मांस और मछली के प्रसंस्करण – निर्यात में लगी हुई है। कंपनी के प्रमोटर पिछले करीब चार दशकों से मांस का धंधा करते आ रहे हैं, अपनी अन्य डेढ़ दर्जन कंपनियों के जरिए कई और बिज़नेस भी करते हैं। कंपनी का गठन 2008 में किया गया था। वर्किंग कैपिटल, शेयरों को सूचीबद्ध कराने और प्रमोटरों द्वारा अपने शेयर बेंचने के उद्देश्य से 20 जून को पूंजी बाजार में आ गई। निवेशक 23 जून तक एप्लिकेशन लगा सकते हैं।

47.51 करोड़ रुपए की पेड अप कैपिटल पर खड़ी इस कंपनी में गुलज़ार अहमद शुरू से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं। प्रमोटरों में मोहम्मद अशफाक कुरेशी, मोहम्मद महमूद कुरेशी, ज़ुल्फ़िकार अहमद कुरेशी, गुलज़ेब अहमद और वाजिद अहमद शामिल (मैनेजिंग डायरेक्टर) हैं। प्रमोटरों की अन्य लगभग डेढ़ दर्जन कंपनियां भी सक्रिय हैं, लेकिन इनमें से कई कंपनियां घाटे में हैं और कानपुर कंपनी रजिस्ट्रार में पंजीकृत हैं अपवाद के तौर पर अल बक्स एग्रो प्राइवेट लिमिटेड मुंबई में पंजीकृत है। प्रमोटर रिअल एस्टेट, कांस्ट्रक्शन, चर्मनिर्यात पशुपालन, आटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं।

आईपीओ लाने की योजना के तहत 2021में अमित गोयल को और दस माह पूर्व भूमिका परवानी को डाइरेक्टर बनाया गया। ‘कामिल’, ‘ब्लैक गोल्ड’ और ‘एचएमए’ आदि ब्रांड नामों से इंडोनेशिया, मलेशिया, मिस्त्र, हांगकांग आदि देशों को मांस का निर्यात करने वाली एच एमएस की उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में कुल चार मांस प्रसंस्करण ईकाइयां हैं जिनमें सालाना चालीस हजार टन की प्रसंस्करण क्षमता है।

कंपनी ने 2021-22 में 3,083 करोड़ रुपए की आय पर 118 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। 2022 दिसंबर में समाप्त नौ महीनों में 2,370करोड़ रुपए की आय और 113 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी 555-585 रुपए के प्राइसबैंड पर शेयर जारी करेगी।ऑफर फाॅर सेल से 330 करोड़ और नए शेयरों के जरिए 150 करोड़ मिलाकर कुल 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों में सूचीबद्ध कराया जाएगा।

प्रणतेश बाजपेयी