सोना खूब निकल रहा खदानों से, तेजी के आसार नहीं…. सोना के बारे में जुटाई गई जानकारी शेयर करते हैं। उत्पादक देशों में कुछ नई परियोजनाएं शूरू होने वाली हैं। जिससे चालू वर्ष और अगले साल स्वर्ण उत्पादन और आपूर्ति दोनों में वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है। बीते साल २०२२ में सोने का वैश्विक उत्पादन ३६११.९० टन के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया, यह पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है, साथ ही वैश्विक आपूर्तिमें भी दो प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज़ किया गया। एकत्रित सूचना के अनुसार २०२३और २०२४ में स्वर्ण उपलब्धता के बेहतर रहने की प्रबल संभावना है और इसके परिणामस्वरूप मूल्यों में तेजी के आसार नहीं हैं।
यह जानकारी वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल, आस्ट्रेलिया, कनाडा और चीन सहित अन्य उत्पादन केंद्रों से जुटाई गई सूचनाओं के विश्लेषण पर आधारित है। इस साल अप्रैल में चीन ने आठ टन, पोलैंड ने पंद्रह टन, चेक गणराज्य ने दो टन और मंगोलिया ने एक टन सोना खरीदा। इसी अवधि में जबकि तुर्की ने ८१ टन सोने की बिक्री की, कज़ाखस्तान ने १३ टन, उज़्बेकिस्तान ने दो टन और किर्गिस्तान ने ६०० किलो ग्राम बेंचा। वैश्विक स्तर पर जो स्थिति है उससे आने वाले दिनों में सोने के मूल्यों में तेजी-मंदी का अनुमान लगाया जा सकता है।
सोने का वैश्विक उत्पादन साल 2021 में 3568.9 टन से 43 टन बढ़कर 2022 में 3611.9 टन हो गया। पीली धातु की कुल उपलब्धता 2021 में 4682.4 टन की तुलना में 2022 में 71.9 टन अधिकता के साथ 4754.5 टन के स्तर पर पहुंच गई। रिसाइकिल्ड सोने की आपूर्ति भी 1136.2 टन के मुकाबले लगभग आठ टन सुधरकर 1144.1 टन दर्ज की गई।
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार कुछ नई परियोजनाओं के शुरू होने से 2023 और 2024 में स्वर्ण उत्पादन के बढ़ने की प्रबल संभावना है। 2024 में उत्पादन का आंकड़ा 3770 टन पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। चिली, कनाडा, ब्राजील और अर्जेंटीना में स्वर्ण उत्पादन अधिक होना चाहिए। अटपटा भले ही लगे लेकिन पड़ोसी चीन सोने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, वैश्विक उत्पादन में ग्यारह प्रतिशत की हिस्सेदारी चीन की है। इसके बाद आस्ट्रेलिया (308 टन), कनाडा (225 टन) और रूस (201टन), अमेरिका आता है।
अपने भारत का स्वर्ण भंडार बहुत जल्दी 800 टन से अधिक होने वाला है, वर्तमान में 794.62 टन है। रूस का स्वर्ण भंडार 2326.52 टन, चीन का 2068.36 टन, स्विट्जरलैंड का 1040 टन जापान का 845.97 टन, तुर्की का 571.98 टन, ताइवान का 423.63 टन, थाईलैंड का 244.16 टन, सिंगापुर का 222.41 टन, ब्राज़ील का 129.65 टन और दक्षिण कोरिया का 104.45 टन है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास 2814.1 टन सोना है।
प्रणतेश बाजपेयी