9141 करोड़ रु के 7आईपीओ, बाजार रहेगा गुलजार

0
982

डेढ़ महीने से पूंजी बाजार में पसरे सन्नाटे को रौनक में तब्दील करने वाले आईपीओ एक साथ प्लेटफॉर्म पर उतर रहे हैं। सिर्फ तीन दिनों में सात कंपनियों में से निवेशकों को बेहतर विकल्प का चुनाव करने को थोड़ी मेहनत मशक्कत करने को तैयार होना पड़ेगा। सात में से तीन आईपीओ एसएमई कंपनियों के हैं। जिन्हें बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बड़े साइज़ के आईपीओ में सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीज़न फोर्जिंग्स लि. और श्याम मेटलिक्स ऐंड एनर्जी लि. है, जो क्रमश: 5550 करोड़ रु और 909 करोड़ रु‌ जुटाने को आजमाइश करेंगी। इनके इश्यू 16 जून तक खुले रहेंगे। इन दोनों आईपीओ के डिटेल जनपथ टाइम्स के 19 मई के अंक में दिए उपलब्ध हैं।

सिनेमैटिक मीडिया और आनंद वी मोडे प्रमोटेड नवोदय एंटरप्राइज़ेज़ लि. मुंबई की है। मार्केटिंग सपोर्ट, विज्ञापन, मैनेजमेंट फाइनेंशियल कंसल्टेंसी, पैकेजिंग और इससे संबंधित मशीन निर्माताओं को पुर्जों की सप्लाई करती है। इसका आईपीओ 14-17 जून तक खुला रहेगा। दस रु अंकित मूल्य का शेयर बीस रु में मिलेगा, कुल 4.61 करोड़ रु का इश्यू है। लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।

16 से 18 जून तक खुले रहने वालों में टाइम्स ग्रीन एनर्जी (इंडिया) लि. एसएमई है, जो दस रु के अंकित मूल्य का शेयर 61 रु में देगी। कुल 4.05 करोड़ रु जुटाने का लक्ष्य है। न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। श्रीमती दिम्मी लक्ष्मी जुमाल और श्रीमती कणपुआर्ती वाणी प्रमोटेड यह कंपनी कृषि उत्पादों और कृषि रसायनों के उत्पादन बिक्री के साथ ही सेनिटरी नैपकिन्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है। इसने 2019-20 में 15 करोड़ रु की आमदनी पर 1.23 करोड़ रु कर बाद लाभ अर्जित किया। लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

हैदराबाद की डोडला डेरी 421-428 रु के बिड प्राइस पर 50 करोड़ रु के फ्रेश शेयर और आॅफर फाॅर सेल के तहत 470 करोड़ रु जुटाने के ‌लिए आईपीओ को 16-18 जून तक खुला रखेगी। निवेशक न्यूनतम 35 शेयरों के लिए14980 रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकते हैं। पहली पीढ़ी के उद्यमी सुनील रेड्डी ने 1995 में डोडला डेरी लि.की स्थापना की थी। दक्षिण के पांच राज्यों में लगे अपने 94 चिलिंग संयंत्रों में दूध का संग्रह करती है और तेरह प्रोसेसिंग संयंत्रों में उत्पादन करती है। ‘डोडला’ ब्रांड नाम से ग्यारह राज्यों सहित उगांडा और केन्या को अपने डेरी उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी ने 2018-19 और 2019-20 में क्रमशः 169 करोड़ रु व 214 करोड़ की आय पर 6.30 करोड़ रु व 5 करोड़ रु का कर पश्चात लाभ अर्जित किया।

कृष्णा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज लि. 200 करोड़ रु के फ्रेश शेयरों और 1944 करोड़ रु के आॅफर फाॅर सेल के जरिए कुल 2144 करोड़ रु जुटाने के लिए आईपीओ को 16-18 जून तक खुला रखेगी। 815-825 रु के बिड प्राइस पर शेयर देगी। न्यूनतम 15 शेयरों के लिए 14850 रु के भुगतान के साथ आवेदन किया जा सकता है। कंपनी ने वर्ष 2019-20 और 2020-21 में क्रमशः 1195 करोड़ रु व 1436 करोड़ रु की आय पर 115 करोड़ रु और 205 करोड़ रु कर बाद लाभ कमाया। आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े हेल्थ केयर ग्रुप ने वर्ष 1973 में कृष्णा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज लि. की स्थापना की थी। कंपनी के 9 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं। जिनमें कुल 3064 बेड की क्षमता है। कंपनी ये अस्पताल’ के आईएमएस हास्पिटल्स ब्रांड नाम से संचालित करती है।

एडेश्वर मेडिटेक्स लि का आईपीओ 15-18 जून तक खुला रहेगा। 2007 में स्थापित यह एसएमई कंपनी कुल 9.75 करोड़ रु जुटाएगी। दस रु का शेयर पचीस रु में देगी, न्यूनतम 6000 शेयरों के लिए 1.5 लाख रु के भुगतान के साथ आवेदन किया जा सकता है। बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग होगी। सर्जिकल ड्रेसिंग, प्लास्टर, बैंडेज, मेडिकल डिस्पोज़ेबल्स, एब्ज़ाॅर्बेंट्स, मेडिकल किट और गॅज का उत्पादन-बिक्री करने वाली इस कंपनी को सिद्धार्थ तलाटी ने प्रमोट किया। कंपनी ने 2019-20 में 56.39 करोड़ रु की आय पर 2 करोड़ रु का कर बाद लाभ अर्जित किया।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी