लक्ष्मी ऑर्गेनिक में निवेश का मौका

0
1469

महाराष्ट्र के महाड में स्पेशलिटी केमिकल की दो फैक्ट्रियां चलाने वाली लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज़ लि. दो रु अंकित मूल्य के शेयरों के आईपीओ के साथ 15 मार्च को बाजार में उतर रही है। 129-130 रु पर बोली के आधार पर निवेशकों को शेयर एलाॅट किए जाएंगे। आईपीओ से कुल 600 करोड़ रु जुटाने का लक्ष्य है। वर्ष 1989 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक के प्रमोटर रवि गोयनका (प्रबंध निदेशक हैं), यलो स्टोन ट्रस्ट, ब्रैडी इन्वेस्टमेंट प्रा. लि., हंसा के अग्रवाल और कैलाश के अग्रवाल हैं। कंपनी की चुकता पूंजी 2 रु अंकित मूल्य वाले 22 करोड़ शेयरों में विभक्त है। 88.87 फीसद शेयर यलो स्टोन ट्रस्ट के पास हैं। 4.72 फीसद रवि गोयनका (कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं), 2.13 फीसद हंसा के अग्रवाल व कैलाश के अग्रवाल और 2.09 फीसद ब्रैडी इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. के पास हैं। आने वाले 600 करोड़ रु के आईपीओ के जरिए प्रमोटर अपने कुछ शेयरों की बिक्री से 300 करोड़ रु जुटाना चाहते हैं और इतनी ही राशि के नए शेयर एलाॅट करने का लक्ष्य है।

आईपीओ से प्राप्त रकम से तीसरी फैक्ट्री की स्थापना, बकाया कर्ज के भुगतान के साथ ही सब्सिडियरी यलोस्टोन फाइन केमिकल्स प्रा. लि. की फैक्ट्री स्थापना पर व्यय, कार्यपूंजी और दूसरी सब्सिडियरी विवा लाइफ सांइसेज़ प्रा. लि. के बकाया कर्ज का भुगतान किया जाएगा। आईपीओ 15 से 17 मार्च तक खुला रहेगा।

शेयरों का एलाॅटमेंट 22 मार्च और लिस्टिंग 25 मार्च को होगी। बीएसई और एनएसई में शेयर लिस्ट कराए जाएंगे। मार्केट लाॅट 115 शेयरों की होगी अर्थात निवेशक को न्यूनतम 14950 रु के साथ आवेदन करना होगा। यह कंपनी डेकेटिन डेरिवेटिव्स की अकेली उत्पादक है। पूरे देश में, जबकि विशिष्ट रसायन एथाइल एसिटेट के देशी बाजार में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसद है। लक्ष्मी के रसायनों को कोटिंग, इंक्स, डाइज़, पिगमेंट्स, प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योगों में उपयोग किया जाता है।

इसके ग्राहकों में एलेम्बिक फार्मा, लाॅरस लैब्स, मक्लाॅएड फार्मा, ग्रेनुल्स इंडिया, कलरटेक्स इंडस्ट्रीज़, यूपीएल सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां हैं। लक्ष्मी कई विशिष्ट रसायनों का निर्यात भी कई वर्षों से करती आ रही है। शंघाई, शारजाह और नीदरलैंड्स में अपने कार्यालयों के माध्यम से निर्यात करती है। इसके कुल कारोबार में निर्यात की हिस्सेदारी वित्तीय वर्ष 2018-19 में 27.80 फीसद और 2019-20 में 24.24 फीसद थी। कंपनी ने 2017-18 में 1396 करोड़ रु की आय पर कर बाद लाभ 76 करोड़ रु, 2018-19 में 1574 करोड़ पर 72 करोड़ और 2019-20 में 1539 करोड़ पर 70 करोड़ रु कमाया। जबकि चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 814 करोड़ रु की आय पर 45 करोड़ रु का कर बाद लाभ अर्जित किया।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी