इस मंदिर में हैं गणेश जी के 32 स्वरूप

0
517

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भगवान गणेश जी का खूबसूरत मंदिर है, जिसे पंचमुखी गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है। बेंगलुरु के हनुमंतनगर में कुमारा स्वामी देवस्थान के पास पंचमुखी गणेश मंदिर स्थित है। मंदिर के पास में विश्वकर्मा अाश्रम भी है। आश्रम के छात्र मंदिर में होने वाले आयोजनों में अपनी सेवा देते हैं।

मंदिर का गोपुरम 30 फीट ऊंचा है, जिस पर गणेशजी की पंचमुखी प्रतिमा बनी हुई है, यह स्वर्ण रंग की है। इस प्रतिमा के पांच में से 4 मुख चार दिशाओं में बने हुए हैं और पांचवा मुख इन चारों मुखों के ऊपर सामने की ओर है। इस पंचमुखी गणेश मंदिर भगवान का वाहन चूहा नहीं है।

यहां पर भगवान गजानन शेर के साथ पूजे जाते हैं। मंदिर का निर्माण श्रीचक्र कमेटी द्वारा 2007 में किया गया था। इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि इसका निर्माण श्रीचक्र के आकार में किया गया है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान गणेश के 32 रूप के खूबसूरत चित्र देखे जा सकते हैं।