राजमाची किला: वादियों का लुफ्त

0
3150

महाराष्ट्र के लोनावाला हिल स्टेशन क्षेत्र में राजमाची किला शौर्य पराक्रम की मिशाल के साथ ही ऐतिहासिकता को समाहित किये है। सहयाद्री पर्वत श्रंखला में विद्यमान ‘राजमाची किला” को उदवाड़ी भी कहा जाता है। लोनावाला हिल स्टेशन की यात्रा के साथ ही ‘राजमाची किला” का अवलोकन अवश्य करना चाहिए। राजमाची किला में मुख्यत: दो किलों का अस्तित्व है। इनमें एक श्रीवर्धन किला एवं दूसरा मनोरंज किला है।

राजमाची किला क्षेत्र ट्रैकर्स के लिए बेहद पसंदीदा स्थान है। ट्रैकिंग पर्यटन को आैर भी अधिक रोचक बनाते हैं। राजमाची किला समुद्र तल से करीब दो हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। राजमाची किला के चौतरफा हरी भरी वादियां देख कर पर्यटकों का मन-तन प्रफुल्लित हो उठता है। राजमाची किला क्षेत्र में बादलों का जमावड़ा निरन्तर बना रहता है। राजमाची किला का वास्तविक सौन्दर्य देखने के लिए मानसून में यात्रा करनी चाहिए क्योंकि कहीं बादलों की अठखेलियां तो कहीं बारिश की रिमझिम होगी। महसूस होता है कि प्रकृति की गोद में हों। चमकदार नदियां, मोती की तरह झरने, मखमली घास से हरा भरा धरती का आंचल आदि इत्यादि प्रफुल्लित करते हैं।

राजमाची किला के निकट कलभावरनाथ मंदिर है। उल्लास नदी के निकट स्थित राजमाची किला क्षेत्र में एक प्राचीनतम शिव मंदिर विद्यमान है। यह शिव मंदिर वास्तुकला का अद्वितीय उदाहरण है। शिव मंदिर हेम्पादापती शैली में निर्मित है। इस शिव मंदिर का निर्माण 8 वीं शताब्दी में किया गया था। ऐसी मान्यता है। खास यह है कि राजमाची किला को संरक्षित स्मारक घोषित किया जा चुका है। राजमाची किला लोनावाला हिल स्टेशन से करीब 15 किलोमीटर दूर है।