क्रिकेट का महाकुंभ, 88 मैचों में लगाइए गोते

0
593

महाकुंभ क्रिकेट का, गोते लगाइए 88 मैचों में अगले महीने से….. क्रिकेटकुबेर बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया जो बीसीसीआई नाम से दुनिया के हर कोने में लोकप्रियता के शिखर पर भारत का नाम रोशन किए हुए है। बीसीसीआई अगले महीने से शुरू होकर 2028, मार्च तक क्रिकेट प्रेमियों को चौकों-छक्कों से छका देने वाले क्रिकेट की अबाध पंचवर्षीय श्रृंखला के मीडिया राइट्स बेंचने के लिए वैश्विक ई- नीलामी की तैयारी में व्यस्त है, ई-टेंडर खरीदने की अंतिम तारीख २५ अगस्त तय की गई है। पंचवर्षीय श्रृंखला के अंतर्गत कुल 88 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के राइट्स की नीलामी से दस हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद की जा रही है।

बीसीसीआई पहली बार ई-टेंडर के जरिए सितंबर के प्रथम सप्ताह में मीडिया राइट्स की नीलामी करेगा। नीलामी में डिज़नी स्टार, वायकाॅम 18 और सोनी प्रमुख दावेदार के तौर पर राइट्स हासिल करने की कोशिश में हैं। तो तैयार हो जाइए मैचों की ताबड़तोड़ में अपने फेवरिट बाॅलर्स और बैट्समैन की कारगुजारियों से घरबैठे भरपूर मनोरंजन करने के खातिर। पहला प्वाइंट – इंडियन क्रिकेट टीम कुल मिलाकर 39 कम्बाइंड मैच खेलेगी। इनमें से 21 मैच आस्ट्रेलिया के विरुद्ध, 18 मैच इंग्लैंड के अपोज़िट। दूसरा प्वाइंट – 2023, सितंबर में तीन ओडीआई यानी वन डे इंटरनेशनल भारत-आस्ट्रेलिया के बीच, नवंबर में पांच टी ट्वेंटी भारत- आस्ट्रेलिया 2024, जनवरी में तीन टी ट्वेंटी भारत -अफ़गानिस्तान, जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड।, सितंबर अक्टूबर में दो टेस्ट मैच और तीन टी ट्वेंटी भारत – बंगलादेश, अक्टूबर -नवंबर में तीन टेस्ट मैच भारत- न्यूज़ीलैंड, 2025 में जनवरी -फरवरी में तीन ओडीआई,पांच टी ट्वेंटी भारत-इंग्लैंड, 2026 में तीन ओडीआई पांच टी ट्वेंटी भारत-न्यूज़ीलैंड, जून में एक टेस्ट मैच तीन ओडीआई भारत-अफ़गानिस्तान, सितंबर-अक्टूबर में तीन ओडीआई पांच टी ट्वेंटी भारत-वेस्टइंडीज़ और दिसंबर में भारत- श्री लंका के बीच तीन ओडीआई और तीन टी ट्वेंटी मैच खेलने का शेडयूल बनाया गया है। इसके आगे 2027 में जनवरी – मार्च में पांच टेस्ट भारत-आस्ट्रेलिया, नवंबर – दिसंबर में तीन ओडीआई और पांच टी ट्वेंटी भारत- आस्ट्रेलिया और अंतिम दौर में 2028 में जनवरी -मार्च में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों के साथ ही श्रृंखला का समापन हो जाएगा।

बीसीसीआई ने 2017-18 से 2021-22 तक के पांच सालों में 330 करोड़ डॉलर की आय दर्ज की, इसमें से 180 करोड़ डॉलर का कुल खर्च निकालने के बाद 150 करोड़ डॉलर का मुनाफा कमाया। इन्हीं पांच वर्षों में बोर्ड ने 4298 करोड़ रुपए आयकर का भुगतान किया। अब तो साफ है स्पष्ट है कि क्रिकेट मनोरंजन तो करता ही है लेकिन यह कमाऊ उद्योग के रूप में खड़ा हो गया है।

प्रणतेश बाजपेयी