ई-बाइक फटाफट खरीदें, जून से रेट बढ़ेंगे, सब्सिडी में कटौती… एक जून को या इसके बाद खरीदी जाने वाली ई_बाइक पर सब्सिडी में पांच हजार रुपए की कटौती कर दी जाएगी। यदि ई- बाइक खरीदने का मूड बन रहा है तो देर मत करिए, 31मई तक खरीद कर अपने घर ले आइए और बिना शोर करने वाली राइड का लुत्फ उठाना शुरू कर ही दीजिए। क्यों कि सब्सिडी कटौती होने पर ई बाइक के मूल्यों का बढ़ना अवश्यंभावी है, कितनी बढ़ोतरी होगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
बताना जरूरी है कि भारी उद्योग मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। मंत्रालय पहली जून या इसके बाद खरीदी जाने वाली ई- बाइक पर सिर्फ 10 हजार रुपए प्रति बाइक के हिसाब से सब्सिडी का भुगतान कराएगा। वर्तमान में प्रति किलो वाट घंटा वाली ई बाइक पर 15 हजार की दर से सब्सिडी दी जाती है। पहली जून या इसके बाद खरीदी -पजीकरण कराई जाने वाली ई-बाइक पर कटौती लागू करने का निर्णय लिया गया है।
वर्तमान में फेम (फ़ास्टर एडाॅप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड ऐंड इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स) योजना के दूसरे चरण के तहत ई बाइक के एक्स फैक्ट्री मूल्य पर 40 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाती है, अब पहली जून से 15 प्रतिशत की दर से सब्सिडी देय होगी।
प्रणतेश बाजपेयी