अब सिंधु नदी के जल के लिए होगी भारत-पाक जंग

मुनीर की परमाणु धमकी, पाक फिर पिटेगा अबकी इस बार सिंधु नदी के पानी जल के लिए होगी भारत-पाक जंग मुनीर, बिलावल और शहबाज के बयानों का यही है इशारा भारत के एयरफोर्स और आर्मी चीफ ने भी दे दी है चेतावनी उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद कभी भी भिड़ सकती हैं सेनाएं

0
77

लखनऊ। वैश्विक माहौल में बदलाव को देखकर लगता है कि भारत-पाकिस्तान में एक और युद्ध बहुत जल्द हो सकता है। हाल ही में ट्रंप से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर की अमेरिका की धरती से ही भारत को परमाणु हमले की धमकी देना और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की सिंघु नदी जल समझौता बहाल करने के लिए दी गई धमकियों का शायद यही मतलब है। भारत के आर्मी चीफ का भी यह कहना कि एक और युद्ध संभावित है, और इसके लिए हमें तैयार रहना होगा तथा वायुसेना प्रमुख एपी सिंह का ये बयान कि पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत का माकूल जवाब दिया जाएगा, का भी यही संकेत है।

रही बात टाइमिंग की तो उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद और बिहार में चुनाव के बीच कभी भी रणभेरी बज सकती है। पर यदि पाकिस्तान इसके पहले ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ले तो थोड़ा जल्दी भी यह जंग छिड़ सकती है। और इस बार यह लड़ाई पानी के लिए होगी, जैसा कि ज्योतिषी भी भविष्यवाणी करते हैं। और वह पानी होगा, सिंधु नदी का। यानी सिंधु जल समझौता की बहाली के लिए पाकिस्तान उकसावे की कार्रवाई करेगा और भारत उसका जवाब देगा। पिछली बार भी पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर के कश्मीर पर दिए बयान के बाद ही पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की पाकिस्तान के आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी थी। और इस बार भी वैसे ही माहौल बन रहे हैं।

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के बुलावे पर अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से ही भारत को परमाणु हमले की धमकी दे दी है। उसने कहा है कि अगर हम डूबे तो आधी दुनिया को लेकर डूबेंगे। उसने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हम दस-बारह मिसाइलें दाग कर उसे उड़ा देंगे। और अमेरिकी धरती से भारत को इस तरह की धमकी का यह पहला मामला है। भारत ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मित्र देश की धरती से भारत को परमाणु धमकी गंभीर मामला है।

जनरल आसिम मुनीर के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी धमकी दी है कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौता बहाल नहीं किया तो हम युद्ध छेड़ देंगे, वे पहले भी धमकी दे चुके हैं कि या तो सिंधु नदी में हमारा में पानी रहेगा या फिर भारत के लोगों का खून बहेगा। इसके बाद मंगलवार को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी भारत को धमकाते हुए कहा है कि यदि सिंधु जल संधि बहाल नहीं हुई तो भारत को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। उनका दावा है कि भारत उनका एक बूंद पानी भी उनसे छीन नहीं सकता।

कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर को अमेरिका बुलाकर ट्रंप ने कोरामीन का तगड़ा डोज दे दिया है। शायद इसीलिए भारत की मार से कराह रहा पाकिस्तान फिर मार खाने को बेताब हो रहा है। इस मामले में अगर गौर करें तो जनरल आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और शहबाज शरीफ की बात का सेंट्रल प्वाइंट सिंधु नदी का पानी ही है। और उधर जानकारों का कहना है कि यह ट्रंप की भारत के खिलाफ प्रेशर पालिटिक्स का एक हिस्सा है। और चूंकि पाकिस्तान को यह सूट कर रहा है, इसलिए उसके तीनों बड़े नेता एक ही भाषा बोल रहे हैं। हां एक बात और, इस मामले में पाकिस्तान भाग्यशाली है कि भारत के खिलाफ उसका पक्ष और विपक्ष एकजुट है, लेकिन भारत कम से कम इस मामले में तो पाकिस्तान से पिछड़ ही रहा है। भारत में तो नेता विरोधी दल राहुल गांधी तो मोदी सरकार के खिलाफ बोलते-बोलते भारत के खिलाफ बोलने लगे हैं। और बात सिर्फ यहीं तक नहीं है, यदि कांग्रेस का कोई नेता आपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी की तारीफ करता है तो उसको पार्टी में उपेक्षित कर दिया जाता है। इस मामले में शशि थरूर, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। ऐसे में पाकिस्तान के इन तीनों जिम्मेदारों की बात को हल्के में लेना मुनासिब नहीं होगा। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही अपने इरादे साफ करते हुए कहा है कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से नहीं डरेगा। यदि कोई हिमाकत हुई तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। और यह बात उन्होंने संसद में दिए अपने बयान में कही है।

इसके अलावा पिछले दिनों थल सेना अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने भी कहा है कि एक और युद्ध संभावित है, इसलिए हमें इसकी पूरी तैयारी करके रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई में हमें फ्री हैंड मिला हुआ है , इसी कारण हमने पिछले युद्ध में सफलता अर्जित की और आगे भी करते रहेंगे। इसके अलावा आपरेशन सिंदूर के लगभग तीन महीने बाद वायुसेना अध्यक्ष एपी सिंह ने भी कहा कि हमने अपनी कार्रवाई में पाकिस्तान के छह जहाज मार गिराए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने चेताया है कि अब आगे पाकिस्तान फिर कोई और गलती न करें, नहीं तो पछताएगा। उसको ऐसा जवाब मिलेगा कि उसकी पुश्तें तक याद रखेंगी, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। उन्होंने कहा कि हमने अभी जो किया है वह तो सिर्फ ट्रेलर था। बहरहाल पाकिस्तान के उकसावे वाले बयान जारी हैं। अब देखना यह होगा कि भारत की सहनशक्ति कितने देर तक उसका साथ देगी।

अभयानंद शुक्ल
राजनीतिक विश्लेषक