ब्राह्मण के सहयोग से क्षत्रियों की कुलदेवी के मंदिर का निर्माण

ब्राह्मण ने क्षत्रियों की कुलदेवी के मंदिर निर्माण में किया सहयोग समाजसेवी राजन पांडेय ने मंदिर निर्माण के लिए भिजवाया 51 बोरी सीमेंट पिठला में मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बेटे जिपंस अंकित पांडेय को भेजा

0
94

अयोध्या। ऐसे में जब पूरा विपक्ष हिंदुओं को जातियों में बांट कर उन्हें कमजोर करने पर आमादा है, तब जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता राजन पांडेय ने हिंदू एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने आगे बढ़कर क्षत्रिय समाज की कुलदेवी आशा देवी के मंदिर निर्माण के लिए मदद कर ब्राह्मण-क्षत्रिय भाईचारे की मिसाल पेश की है। राजन पांडेय इसके लिए अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय के जरिए मंदिर निर्माण के लिए 51 बोरी सीमेंट का सहयोग भिजवाया है।

राजन पांडेय का कहना है कि समाज के हर व्यक्ति को अपने धर्म और समाज के विकास के लिए यथासंभव सहयोग जरुर करना चाहिए। उन्होंन कहा कि धर्म या जाति कभी भी समाज को बांटने का कार्य नहीं करता। यह हमको नैतिकता, सद्भाव और सभ्यता का पाठ पढ़ाता है। साथ ही हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर भी आकर्षित करता है।
उन्होंने बताया कि पिठला का आशा देवी मंदिर काफी प्राचीन है। ये देवी क्षत्रिय समाज की कुलदेवी हैं। यहां काफी दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए भी आते हैं। चूंकि क्षत्रिय समाज ने देश के लिए बहुत योगदान किया है। इसलिए हमें भी आगे बढ़कर भाईचारा निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अगर हिन्दू समाज का दिमाग है तो क्षत्रिय उसकी ताकत है। इसलिए हमें एक होकर रहना होगा। क्योंकि एक हैं तभी सेफ हैं।

राजन पांडेय ने आशा देवी मंदिर निर्माण कमेटी को यह भी आश्वस्त किया कि आगे भी जब सहयोग की जरूरत होगी तब वे मंदिर के लिए यथासंभव सहयोग करेंगे। राजन पांडेय की ओर से उनके पुत्र द्वारा यह आश्वासन देने पर वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अंकित पांडेय के साथ विजयपाल सिंह (पूर्व प्रधान), शिव मोहन सिंह, मुन्नासिंह, विजयसेन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, बबूलेश सिंह, आजाद सिंह, भगवती सिंह(कोटेदार), जगविजय सिंह, हरिहर सिंह, दाढ़ी सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।